/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/aaaa-2025-07-05-07-54-37.jpg)
मोहर्रम पर बाजार में मांस की मांग बढ़ी तो पुराना शहर में बीच बस्ती में ही घर में पशुओं का अवैध कटान कर मांस बाजार में खपाना शुरू कर दिया गया। बारादरी थाना पुलिस ने पांच मांस तस्करों को गिरफ्तार कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। सेटेलाइट चौकी क्षेत्र में इस कार्रवाई के बावजूद वहां के प्रभारी गौरव अत्री को दूर रखा गया।
शुक्रवार सुबह गश्त के दौरान जगतपुर चौकी प्रभारी सनी चौधरी को सूचना मिली कि कटरा चांद खां में मुन्ना खां के नीम के पास मुन्ना के घर में भैंस और पड्डों का अवैध कटान हो रहा है। पुलिस ने दबिश देकर मुन्ना उर्फ शाहनूर, मोहसिन, मोमीन, कासिफ और असलम उर्फ इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया। पांचों लोग कटान कर मांस पैक रहे थे। पुलिस ने उनसे तीन चाकू, एक कुल्हाड़ी, एक लकड़ी का गुटका और चार क्विंटल भैंस का मांस बरामद किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सेटेलाइट चौकी प्रभारी की शिकायत
बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र की सेटेलाइट चौकी पुलिस पर भ्रष्टाचार और अवैध वसूली के आरोप लग रहे हैं। भाजपा के पूर्व महानगर महामंत्री यतिन भाटिया ने शुक्रवार को डीआईजी अजय कुमार साहनी से मिलकर चौकी प्रभारी व स्टाफ की शिकायत की। आरोप लगाया कि चौकी क्षेत्र में रेहड़ी, ठेला, खोखा चलाने वाले गरीब लोगों से भी नियमित रूप से उगाही की जा रही है। इतना ही नहीं, चौकी स्टाफ आसपास होटलों में अवैध कारोबार को संरक्षण दे रहा है। डीआईजी ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इधर, चौकी प्रभारी गौरव अत्री का कहना है कि आरोप निराधार हैं।