Advertisment

मीरगंज के प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित

प्राथमिक विद्यालय हैदरगंज, विकास क्षेत्र मीरगंज, बरेली में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण द्वारा किया गया।

author-image
Shivang Saraswat
primary school of Mirganj
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

प्राथमिक विद्यालय हैदरगंज, विकास क्षेत्र मीरगंज, बरेली में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि, भाजपा नव नियुक्त जिलाध्यक्ष श्री सोमपाल शर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने सभी छात्रों को आशीर्वाद दिया और प्राथमिक विद्यालयों के समाज में योगदान को रेखांकित करते हुए साझा किया कि वे स्वयं भी सरकारी विद्यालय से पढ़े हुए हैं।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं प्रेरणादायक नाटक

इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित लोगों की खूब सराहना बटोरी। इंचार्ज प्रधानाध्यापिका शिखा यादव के कुशल नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने अपने विचार साझा किए। बच्चों ने नाटक के माध्यम से सामाजिक संदेशों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। जिसमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, किसान का दर्द, दहेज प्रथा, पिता-पुत्र का रिश्ता शामिल थे।

कविता वाचन एवं प्रेरणादायक संबोधन

इंचार्ज प्रधानाध्यापिका शिखा यादव ने अपनी स्वरचित कविता "शिक्षा की एक ज्योति जलाने..." के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशिष्ट अतिथि संजीव जिंदल, जिन्हें "साइकिल बाबा" के नाम से जाना जाता है, ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। कवयित्री शिल्पी सक्सेना ने कविता के माध्यम से ग्रामवासियों को शिक्षा का महत्व समझाया।

सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण

कक्षा 4 के छात्रों ने कक्षा 5 के छात्रों को तिलक लगाकर, पुष्प वर्षा करके और मिठाई खिलाकर विदाई दी। सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया और कक्षा 5 के सभी छात्रों को उपहार देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

Advertisment

इस भव्य आयोजन में क्षेत्र के गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें ग्राम प्रधान श्री दीनानाथ जी, सहायक अध्यापिका आरती, श्री महावीर सिंह यादव, श्री हिमांशु सक्सेना शामिल रहे। कार्यक्रम का समापन प्रधानाध्यापिका शिखा यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस सफल आयोजन ने विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और ग्रामवासियों को प्रेरणा और उत्साह से भर दिया।

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment