/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/whatsapp-image-2025-08-27-06-33-44.jpeg)
धर्मांतरण कराने में पकड़े गए चारो षड्यंत्रकारी
बरेली, वाईबीएन संवाददाता।
जिस तरह से बलरामपुर में छांगुर बाबा को धर्मांतरण कराने में बड़े गिरोह का खुलासा हुआ था। ठीक उसी तरह से बरेली में भी एक छांगुर बाबा का गिरोह पकड़ा गया है। यहां धर्मांतरण के मामले में बरेली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना भुता क्षेत्र में यह कार्रवाई सोमवार देर रात की गई। पुलिस ने अलीगढ़ निवासी प्रभात उपाध्याय को मदरसे से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं, एक आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
यह था मामला?
25 अगस्त को अलीगढ़ निवासी अखिलेश कुमारी पत्नी स्व. अरविन्द उपाध्याय ने थाना महुआ खेड़ा (अलीगढ़) में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उनके बेटे प्रभात उपाध्याय को शादी का प्रलोभन देकर मदरसे में रोककर जबरन धर्मांतरण कराने की कोशिश की जा रही है। विरोध करने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई। इस पर थाना भुता में मुकदमा पंजीकृत किया गया। उसके बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर छापा मारा। उसमें धर्मांतरण कराने वाले चार षड्यंत्रकारियों को पकड़ा गया। चारो लंबे समय से धर्मांतरण में लिप्त थे। यह भोलेभाले नागरिकों का धर्मांतरण लालच देकर कराते थे।
धर्मांतरण कराने में ये हुए हैं गिरफ्तार
1. अब्दुल मजीद (35) पुत्र निसार अहमद, निवासी फैजनगर थाना भुता
2. सलमान (30) पुत्र अहमद रजा, निवासी करेली थाना सुभाषनगर
3. मोहम्मद आरिफ (29) पुत्र हफीज अहमद, निवासी करेली थाना सुभाषनगर
4. मोहम्मद फहीम (24) पुत्र मोहम्मद सलीम, निवासी सैदपुर चुन्नीलाल थाना भोजीपुरा
वहीं, महमूद बेग पुत्र मुबारिक बेग निवासी रहपुरा चौधरी थाना इज्जतनगर मौके से फरार हो गया।
बरामदगी में मिला भारी मात्रा में धार्मिक सामान
पुलिस ने मौके से इस्लाम धर्म की धार्मिक किताबें, सीडी, तावीज, मुस्लिम टोपी, नकदी, मोबाइल, पैनड्राइव, पासबुक, पासपोर्ट, चेकबुक, लैपटॉप, कन्वर्जन सर्टिफिकेट, ब्लैंक सर्टिफिकेट, मोहर, स्टाम्प पैड व अन्य धार्मिक सामग्री बरामद की।
ये थे पुलिस टीम में शामिल
पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में फैजनगर स्थित मदरसे पर पहुंची तो देखा कि चार युवक, प्रभात उपाध्याय को घेरकर बैठे हैं और उसने अपना नाम बदलकर “हामिद” बता रखा था। पुलिस के दबाव देने पर उसने अपनी असली पहचान बताई। पुलिस ने चारों आरोपितों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित युवक को सुरक्षित परिजनों के हवाले कर दिया।
गंभीर धाराओं में केस दर्ज
थाना भुता में मुकदमा संख्या 377/2025 धारा 140(3)/351(3) बीएनएस व 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2021 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। भुता पुलिस की इस कार्रवाई ने जिले में सक्रिय धर्मांतरण गिरोह के नेटवर्क का पर्दाफाश कर दिया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।