/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/02/6PrKMEJuTelM7YApJd40.jpg)
बरेली के भू-माफिया एलाइंस बिल्डर के खिलाफ थाना बारादरी में एक और एफआईआर दर्ज की गई है। एलाइंस बिल्डर के डायरेक्टरों पर उत्तराखंड के रुद्रपुर में फ्लैट बुकिंग के नाम पर ठगी करने का आरोप है। रिपोर्ट लखीमपुर खीरी निवासी मुकेश कुमार गुप्ता ने दर्ज कराई है। इसमें अमनदीप सिंह, रमनदीप सिंह, हनी भाटिया, युवराज सिंह, सत्यवीर सिंह और अरविंदर सिंह को नामजद किया गया है।
18 साल में फ्लैट मिला न रकम वापस दी गई
एफआईआर के अनुसार वर्ष 2006 में मुकेश गुप्ता और उनकी बहन मंजू गुप्ता ने एलायंस सिटी वन प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक कराया था। उन्होंने कुल साढ़े सात लाख रुपये की राशि चेक के माध्यम से दी थी। बुकिंग के समय बिल्डर ने 15 महीने में फ्लैट देने का भरोसा दिया था, लेकिन करीब 18 साल गुजरने के बाद भी उन्हें अभी तक न फ्लैट दिया, और न ही उनके रुपये लौटाए गए।
पीड़ित कंपनी के दफ्तर गए तो डायरेक्टरों मिलने से किया इनकार
बुकिंग के समय खूब प्रचार प्रसार किया गया था। प्रकाशित विज्ञापन में सुविधाजनक और सस्ते फ्लैट देने का दावा किया गया। लखीमपुर खीरी के गुप्ता परिवार ने विज्ञापन देखकर बुकिंग कराई थी, लेकिन जब वादा पूरा नहीं किया गया तो उन्होंने कंपनी के दफ्तर के चक्कर लगाए, लेकिन वहां डायरेक्टरों से मिलने से मना कर दिया। दफ्तर में मिले स्टाफ ने भी ढंग से बात नहीं की।
थाने में तहरीर देने पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
पीड़ित मुकेश के मुताबिक उन्होंने कंपनी दफ्तर के कई चक्कर लगाए। इसके बाद उन्होंने बारादरी थाने में तहरीर दे दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इस पर उन्होंने कोर्ट की शरण ली। अब अदालत के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।