/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/18/nys8qUP4tWzQx0YbgeMF.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली एसओजी और थाना मीरगंज पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पकड़े गए आरोपियों से नकदी, चोरी किए सोने-चांदी के जेवर और अवैध असलाह बरामद हुए। घायल को इलाज के लिए मीरगंज सीएचसी ले जाया गया।
पुलिस की गोली से बदमाश असरुद्दीन घायल
एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार रात मीरगंज थाना प्रभारी को परौरा रोड स्थित एक बंद पड़े भट्ठा पर चार बदमाशों के होने की सूचना मिली। इसका पता लगते ही मीरगंज पुलिस और एसओजी टीम तत्काल मौके पर जा पहुंची बदमाशों की चारों ओर से घेराबंदी कर ली। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में बदमाश असरुद्दीन के पैर में गोली लगी, जिससे उसे मौके पर पकड़ लिया गया। उसके तीन साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार हुए बदमाशों में तीन फतेहगंज पूर्वी और एक सुभाषनगर इलाके का निवासी
पकड़े गए बदमाशों में गैंग लीडर असरुद्दीन पुत्र नन्हें अंसारी निवासी नगरिया कला थाना फतेहगंज पूर्वी है, जो वर्तमान में पीलीभीत बाईपास रोड स्थित पशुपति विहार कॉलोनी में रह रहा था। इसके अलावा रुखसत उर्फ बिहारी उर्फ रुखसार पुत्र दिलदार हुसैन निवासी अंगूरी टांडा थाना सुभाषनगर कादिर पुत्र चिराजुद्दीन निवासी नगरिया कला थाना फतेहगंज पूर्वी और हरिओम पुत्र रामभरोसे निवासी चठिया चतनपुर थाना फतेहगंज पूर्वी हैं। उनके पास 14210 रुपये नकद, 1 किलो 79 ग्राम चांदी और लगभग 20 ग्राम वजन के सोने के जेवर, एक तमंचा, दो कारतूस, महिंद्रा XUV-3X0(बिना नंबर प्लेट और दो मोबाइल बरामद हुए।
बरेली में पशुपति विहार कॉलोनी के सर्राफ को बेचे थे चोरी के जेवर
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि लगभग नौ माह पहले उन्होंने गांव सिंधौली स्थित सुनार की दुकान में चोरी की थी। वहां से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी की थी। उन्होंने चोरी किए जेवर बरेली में पशुपति विहार कॉलोनी स्थित हमजा ज्वैलर्स (मुकीम सुनार) को बेचा था। पुलिस इस गैंग से जुड़े अन्य आरोपियों को तलाश रही है।
गैंग के सरगना असरुद्दीन पर 11 मुकदमे
एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों पर बरेली, शाहजहांपुर समेत कई जिलों में चोरी, डकैती, आर्म्स एक्ट, मारपीट और हत्या के मामले दर्ज हैं। अकेले असरुद्दीन पर 11 से अधिक मुकदमे हैं। बदमाशों को पकड़ने वाली टीम में एसओजी प्रभारी सुनील शर्मा, मीरगंज थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह, एसआई हरकिशोर मौर्य, सूरजपाल सिंह, राजवीर सिंह, जयप्रकाश सिंह, नवरतन सिंह, उरवीर सिंह मुख्य आरक्षी सौरभ कुमार, धीर सिंह आरक्षी बंटी, अभिषेक सोम, अमित कुमार, नितिन नागर, नितेश कुमार शामिल रहे।