/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/06/nwt8NfbwrjxWVXzRvYuD.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार को नशामुक्त भारत अभियान के तहत रैली निकाली गई। इसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्रों ने न केवल स्वयं नशे से दूर रहने की शपथ ली।
दूसरो को भी इसके लिए प्रेरित किया
रैली के दौरान दूसरो को भी इसके लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर पीबी सिंह, प्रोफेसर योगराज सिंह दक्ष नोडल अधिकारी नशा मुक्ति हॉस्टल समिति, डॉ मुकुल कुमार गुप्ता काउंसलर विश्वविद्यालय परिसर डॉ रश्मि रंजन डॉक्टर रामकेवल हॉस्टल वार्डन विश्वविद्यालय कर्मचारी मीडिया कर्मी एवं बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)