उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न पीजी डिप्लोमा और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय ने इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
विश्वविद्यालय ने डिप्लोमा के हिसाब से तय की फीस
पीजी डिप्लोमा इन वुमन एंपावरमेंट एंड डेवलपमेंट, पीजी डिप्लोमा इन एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट, पीजी डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म और पीजी डिप्लोमा इन योगा पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए जो शुल्क निर्धारित किया गया है, उनमें वुमन एंपावरमेंट, एंटरप्रेन्योरशिप और योगा कोर्सों का शुल्क प्रति सेमेस्टर 4000 रुपये है, जबकि मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म पाठ्यक्रम की फीस प्रति सेमेस्टर 20,000 रुपये निर्धारित की गई है। सभी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की अवधि एक वर्ष होगी और प्रत्येक कोर्स में 40 सीटें उपलब्ध हैं। इसके अलावा प्रत्येक पाठ्यक्रम में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए चार सीटें आरक्षित रखी गई हैं।
दो वर्षीय एमए दर्शनशास्त्र में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
विश्वविद्यालय प्रशासन ने दो वर्षीय एमए दर्शनशास्त्र में भी प्रवेश शुरू कर दिए गए हैं। इनमें प्रवेश लेने वाले पात्र विद्यार्थियों को समाज कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति योजना का लाभ भी मिलेगा। इस संबंध में मीडिया प्रभारी डॉ. अमित सिंह ने बताया कि स्नातक पास इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन शुल्क 150 रुपये निर्धारित किया गया है।
बीएड के प्रवेश का परिणाम जारी, 42 कॉलेजों की 4300 सीटों पर होंगे दाखिले
उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित हो गया। परीक्षा में सफलता पाने वाले छात्र-छात्राओं ने जमकर खुशी मनाई। अब काउंसलिंग के जरिए रुहेलखंड यूनिवर्सिटी कैंपस के साथ 41 कॉलेजों में लगभग 4300 सीटों पर प्रवेश होंगे। नोडल अधिकारी डॉ. यतेंद्र कुमार ने बताया कि बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर काउंसलिंग से जुड़ी सूचनाएं प्राप्त होंगी। साथ ही अभ्यर्थियों के पंजीकृत ईमेल आईडी पर भी जानकारी प्रेषित की जाएगी।
पीएचडी के आवेदन 15 जुलाई तक होंगे
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने पीएचडी, डीलिट एवं डीएससी में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तारीख 15 जुलाई है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us