/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/22/F35w5iJsYdjxEGHhtK0A.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। श्री हरि मंदिर, बरेली में 24 मार्च 2025 को पूज्य गुरुशरणानंद महाराज (रमणरेती धाम, श्री वृंदावन) के शुभ आगमन का दिव्य आयोजन किया गया है। महाराज श्री अपने अमृतमय प्रवचनों द्वारा श्रद्धालुजनों को आध्यात्मिक ज्ञान से कृतार्थ करेंगे तथा सभी भक्तों को उनके दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने का पावन अवसर मिलेगा।
श्री हरि मंदिर प्रबंध समिति के सचिव रवि छाबड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि सद्गुरुदेव के दिव्य दर्शन मात्र से अनेकों जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं और जीवन में आध्यात्मिक प्रकाश का संचार होता है। उनका बरेली आगमन नाथ नगरी के लिए परम सौभाग्य की बात है, जहां वे अपने अमृतमय प्रवचनों की रसधारा से श्रद्धालुजनों को कृतार्थ करेंगे और भक्तों को आध्यात्मिक उत्थान का अवसर प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम का विवरण
24 मार्च 2025 (सोमवार) – श्री हरि मंदिर, बरेली
25 मार्च 2025 (मंगलवार) – श्री बांके बिहारी मंदिर, बरेली
समय: सायं 7:00 बजे से 9:00 बजे तक
सभी श्रद्धालुओं को सादर आमंत्रण
समस्त श्रद्धालु भक्तजनों से निवेदन है कि वे समय से पहुंचकर परम पूज्य सद्गुरुदेव महाराज के अमृतवाणी के दर्शन और श्रवण का पुण्य लाभ प्राप्त करें एवं अपने जीवन को धन्य बनाएं। आप सभी सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।