/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/ghPzxweZZIosJxtXw1XR.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
एसएसपी अनुराग आर्य ने जिले में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सोमवार को सर्किल अफसरों का कार्य क्षेत्र बदल दिया। सीओ सिटी प्रथम रहे पंकज श्रीवास्तव को सर्किल तीन की जिम्मेदारी दी गई है। मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र होने की वजह से सर्किल तीन काफी संवेदनशील माना जाता है। उनकी जगह फरीदपुर रहे आशुतोष शिवम को सीओ सिटी प्रथम बनाया गया है। वहीं, सीओ सिटी अजय कुमार को सर्किल सेकेंड की जिम्मेदारी दी गई है।
सीओ संदीप सिंह को मिली फरीदपुर सर्किल की जिम्मेदारी
इनके अलावा संदीप सिंह को सीओ थर्ड से स्थानांतरित करके फरीदपुर सर्किल का कार्यभार सौंपा गया है। गौरव सिंह को जनपद मुख्यालय से हटाकर सीओ नवाबगंज बनाया गया है। हर्ष मोदी को सीओ नवाबगंज से स्थानांतरित कर क्षेत्राधिकारी कार्यालय और अपराध का कार्यभार सौंपा गया है। नरेश सिंह को क्षेत्राधिकारी कार्यालय, यातायात और यूपी 112 कार्य सौंपा गया है।
नीलेश मिश्रा सीओ हाईवे बनाए गए
सीओ नीलेश मिश्रा को हाईवे की जिम्मेदारी दी गई है। एसएसपी ने यह फेरबदल जिले की पुलिस व्यवस्था में सुधार लाने के लिए किया गया है। साथ ही अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों और बेहतर तरीके से कार्य करने का अवसर प्रदान करेगा। सभी को तत्काल प्रभाव से अपने नए कार्य स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।