Advertisment

अटेवा के धरना-प्रदर्शन पर छह माह के लिए प्रतिबंध

ऑल टीचर्स एंड एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) बरेली को आगामी छह माह तक किसी भी प्रकार के धरना-प्रदर्शन के लिए तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

author-image
Sudhakar Shukla
01bl
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

ऑल टीचर्स एंड एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) बरेली को आगामी छह माह तक किसी भी प्रकार के धरना-प्रदर्शन के लिए तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह प्रतिबंध सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने लगाया है। उन्होंने कहा कि अटेवा ने पुलिस-प्रशासन या किसी अन्य स्तर से कोई अनुमति ली हो तो उसे भी तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।

सिटी मजिस्ट्रेट के मुताबिक, अटेवा के जिला संयोजक डॉ. मुनीष कुमार गंगवार के नेतृत्व में सेठ दामोदर स्वरूप पार्क पर पुरानी पेंशन बहाल किए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर जिला प्रशासन से अनुमति लिए बगैर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए पार्क के पास मुख्य मार्गों पर खड़े होकर सड़क पर जाम लगा दिया।

दो एंबुलेंस काफी देर तक जाम में फंसी रहीं

इसके चलते मरीज लेकर जा रहीं दो एंबुलेंस काफी देर तक जाम में फंसी रहीं। चालक की ओर से लगातार हूटर बजाने के बाद भी एंबुलेंस को रास्ता नहीं दिया गया। काफी जद्दोजहद के बाद दोनों एंबुलेंस को रास्ता मिला। इसी के चलते संगठन की ओर से किसी तरह का प्रदर्शन करने पर रोक लगाई गई है।

Advertisment
Advertisment