Advertisment

राष्ट्रीय कीर्तिमान रचने वाला एथलीट डोप टेस्ट में पॉजिटिव, निलंबित...जानिये काैन है वह खिलाड़ी

राष्ट्रीय कीर्तिमान रचने वाला एथलीट कादिर खान डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया। राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) ने हाल ही में जिन 134 खिलाड़ियों की डोपिंग में संलिप्तता की पुष्टि की है, उसमें शहर के कादिर खान का नाम भी शामिल है।

author-image
Sudhakar Shukla
8d
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

राष्ट्रीय कीर्तिमान रचने वाला एथलीट कादिर खान डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया। राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) ने हाल ही में जिन 134 खिलाड़ियों की डोपिंग में संलिप्तता की पुष्टि की है, उसमें शहर के कादिर खान का नाम भी शामिल है। इसमें शामिल सभी खिलाड़ियों को अनंतिम रूप से निलंबित कर दिया गया है। 

फाइनल में 47.34 सेकंड में दौड़ पूरी कर यह उपलब्धि हासिल की 

जिले के गांव जलालनगर निवासी कादिर खान ने बिहार के पटना में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स की 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित किया था। फाइनल में 47.34 सेकंड में दौड़ पूरी कर यह उपलब्धि हासिल की थी। इसी प्रतियोगिता के बाद उसका ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट अब आई है। उसके सैंपल में प्रतिबंधित मेफेनटर्माइन पाया गया है। 

Advertisment

बातचीत के दौरान कादिर ने बताया कि प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद उनका सैंपल लिया गया था। यह भी स्वीकारा कि साथी खिलाड़ी के कहने पर उन्होंने टेर्मिन का इस्तेमाल किया था। साथी खिलाड़ी ने कहा था कि अगर प्रदर्शन में तेजी लानी है तो यह सप्लीमेंट बहुत कारगर है। कादिर के अनुसार, नाडा की ओर से जारी की गई सूची में उनकी जन्मतिथि एक जनवरी 2005 दर्शायी गई है, जबकि यह एक जनवरी 2008 है।

Advertisment
Advertisment