Advertisment

Bareilly News: संजयनगर में प्रोफेसर के घर पर हमला, 63 लोगों पर एफआईआर, 13 लोग नामजद

बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला संजयनगर में एक प्रोफेसर के घर पड़ोसियों ने हमला कर दिया। इसमें प्रोफेसर की पत्नी समेत कई लोगों को चोटें आईं हैं। प्रोफेसर की ओर से 63 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें 13 लोग नामजद किए गये हैं। 

author-image
Sanjay Shrivastav
क्राइम

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला संजयनगर निवासी एक प्रोफेसर के घर पड़ोसियों ने भीड़ के साथ हमला कर दिया और जमकर मारपीट की। इसमें प्रोफेसर की पत्नी समेत कई लोगों को चोटें आईं हैं। विवाद मकान के निर्माण को लेकर हुआ। प्रोफेसर की ओर से 63 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें 13 लोग नामजद किए गये हैं। 

बारादरी इलाके का मामला, मकान की दीवार गिराने पर हुआ झगड़ा

शहर के मोहल्ला संजयनगर में रहने वाले प्रोफेसर मोहित भारद्वाज के मुताबिक शनिवार को वह अपने मकान का निर्माण करा रहे थे। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली पूनम शर्मा पत्नी दिनेश शर्मा मौके पर आकर उनकी दीवार तोड़ने लगीं। प्रोफेसर के मुताबिक उनकी दीवार पूनम के मकान से अलग है। उन्होंने दीवार तोड़ने का विरोध किया तो पूनम भड़क गईं।

पड़ोसी के फोन करके बुलाए रिश्तेदार, लाठी-डंडे से किया हमला

प्रोफेसर मोहित भारद्वाज के मुताबिक पूनम ने फोन करके अपनी बहन राजबाला, भतीजी सरिता, राखी, रुंझुन, पिंकी, गौरव शर्मा, राहुल शर्मा, शोभित शर्मा, सनी कश्यप पुत्र दाताराम, गुड्डू कबाड़ी और राजू शर्मा को बुला लिया। सभी अपने साथ लाठी-डंडे और तलवार लेकर आए थे। उन्होंने आते ही प्रोफेसर के घर हमला कार दिया और लाठी-डंडे से हमला कर मारपीट शुरू कर दी।

मारपीट में प्रोफेसर की पत्नी समेत कई लोग घायल 

आरोप है कि हमलावर राजू शर्मा ने प्रोफेसर की पत्नी कीर्ति के सिर पर लाठी मारी, जिससे उन्हें गुम चोटें आईं, जिससे कीर्ति को सुनाई देना बंद हो गया। हमलावरों ने प्रोफेसर की भाभी अर्चना और गौरव पुत्र महावीर को भी पीटा। इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोप है कि पुलिस के सामने हमलावरों ने छेड़खानी की। हमलावरों ने कहा कि अब सपा सरकार नहीं है। मेरा कुछ नहीं कर पाओगे। प्रोफसेर के मुताबिक हमलावरों में 50 लोग अज्ञात थे।

Advertisment

हमलावरों ने पूरे परिवार को दी जान से मारने की धमकी

हमलावरों ने धमकी दी कि पुलिस से शिकायत की तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। प्रोफेसर मोहित भारद्वाज की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है, जिसमें आरोपी पूनम शर्मा, राजबाला, सरिता, राखी, रुंझुन, पिंकी, गौरव शर्मा, राहुल शर्मा, शोभित शर्मा, सनी कश्यप पुत्र दाताराम, गुड्डू कबाड़ी, राजू शर्मा और गौरव को नामजद किया गया है। इनके अलावा 50 लोग अज्ञात है। प्रोफेसर के मुताबिक हमले के बाद से उनके परिवार वाले दहशत में हैं।  

Advertisment
Advertisment