/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/l2DLJC4p1eqwtfBK56jP.jpg)
जनपद बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के वीर सावरकर नगर में जातिसूचक शब्दों से शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। महिला ने परिजनों और बदमाशों को बुलाकर तलवार, लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। एक युवक सिर में तलवार से लगने से घायल हो गया। पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
इज्जतनगर की वीर सावरकर नगर कॉलोनी का मामला
गली नंबर सात, वीर सावरकर नगर निवासी मीनू शर्मा ने बताया कि पड़ोसी नेहा आए दिन मोहल्ले में रहने वाले धीरज कुमार की बेटियों को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करती है। शनिवार शाम धीरज की बेटियां गली में खेल रही थीं। इसी बीच अचानक नेहा ने उन्हें फिर से जातिसूचक गालियां दीं। धीरज ने विरोध किया तो महिला उससे उलझ गई। उन्होंने, उनके पति राकेश शर्मा, पड़ोसी अतुल मिश्रा और उनकी पत्नी ने किसी तरह मामले को शांत कराया।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की
मगर करीब एक घंटे बाद शाम 7:15 बजे नेहा ने अपने पति योगेश, दो देवरों, ससुर और रिश्तेदारों समेत 10-12 अन्य लोगों को फोन कर मौके पर बुला लिया और उनके घर में घुस गए। योगेश ने उनके पति के सिर पर तलवार से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए अतुल मिश्रा, उनकी पत्नी और धीरज कुमार और उनकी पत्नी को पीटा और घरों में घुसकर तोड़फोड़ की। दूसरी तरफ योगेश गौड़ ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में राकेश शर्मा, मीनू शर्मा, वंश शर्मा, अतुल मिश्रा, शिवांगी, धीरज और पूर्णिमा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।