/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/09/8OfS0Cbc3WvzAOXEoCug.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
रमजान का पाक महीना रहमतों और दूसरे की मदद के लिए है। बरेली में पुराना शहर के मोहल्ला चक महमूद में सगे बड़े भाई ने संपत्ति बंटवारे को लेकर अपने छोटे भाई की जान लेने की कोशिश की। अगर समय रहते पड़ोसी नहीं पहुंचते तो बड़ी वारदात हो जाती। पीड़ित ने थाना बारादरी में अपने बड़े भाई और उसके दोस्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है।
बारादरी इलाके का मामला, 26 मार्च की शाम हुई घटना
पीड़ित मोहम्मद नूर अव्वासी पुत्र मुन्ने मियां बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला चक महमूद पुराना शहर के निवासी हैं। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 26 मार्च 2025 को रोजा खोलने के बाद शाम करीब 07 बजे वह अपने घर में बैठे थे। तभी उनका सगा बड़ा भाई वाले उर्फ गुड्डू चरकवाला और उसका साथी वादी के घर में घुस गया और मकान में हिस्सा लेने को लेकर गालियां देने लगा।
पड़ोसी नहीं पहुंचते तो छोटे भाई की जान ले लेता गुड्डू
मोहम्मद नूर ने गालियां देने को मना किया तो बड़े भाई और उसके साथी ने उन्हें जमीन पर गिरा लिया और लोहे की राड और लात-घूंसे से बुरी तरह पीटा। नूर के सिर में गंभीर चोट लगने से खून बहने लगा। वह चिल्लाए तो उधर से गुजर रहे फैज और अन्य लोगो मौके पर जा पहुंचे और किसी तरह नूर को बचाया। कहीं तब जाकर उनकी जान बची। वरना बड़ा भाई और उसका साथी मिलकर जान ले लेते।
पीड़ित ने बड़े भाई समेत दो के खिलाफ लिखाई रिपोर्ट
आरोप है कि जाते समय हमलावरों ने धमकी दी कि उन्हें यहां रहने नहीं देगें। इस बार तो बच गए, लेकिन अगली बार जान से मार देंगे। घटना के बाद नूर मोहम्मद ने बारादरी थाने जाकर तहरीर दे दी, जिसके आधार पर पुलिस ने गुड्डू और उसके दोस्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।