/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/06/ws-2025-07-06-09-13-43.jpg)
भाजपा के आंवला जिला अध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह अब पार्टी के मंडल स्तर के नेताओं के जरिए अपने क्षेत्र के घरेलू या जमीन विवाद समेत अन्य अपराधिक मामले निपटाने के लिए पुलिस से दलाली का धंधा करने के मामले में पूरी तरह से घिरते नजर आ रहे हैं। भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष प्रदीप यादव का फरीदपुर में एक घरेलू विवाद में पहला ऑडियो वायरल होने से भाजपा के अंदर मचा घमासान अभी थमा भी नहीं था कि अब उसका एक दूसरा ऑडियो भी सामने आ गया है। उस ऑडियो में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष प्रदीप यादव फोन पर अरविंद नाम के किसी शख्स से बातचीत करते हुए कह रहा है कि तुम चिंता मत करो।
अध्यक्ष जी (आदेश प्रताप सिंह) की पुलिस विभाग में साहब से बात हो गई है। इनको हम खत्म करेंगे। तुम उसमें हाथ मत डालो। उमेश और तीन वे वाले। अनिल, रामवीर, अफरोज । ये सब जेल जाएंगे। सोमदत्त को छोड़कर बाकी सबको जेल भिजवा देंगे। सोमदत्त की अभी मजबूरी है मेरे सामने। उसके लिए अभी अध्यक्ष जी ने मना किया है। बस, तुम फिलहाल अभी फटाफट डेढ़ लाख रुपये का इंतजाम करो। दूसरी तरफ से अरविंद नाम का शख्स कह रहा है कि उसके पास अभी रुपये नहीं है। चाहो तो उसका प्लाट गिरवी रखवा दो। ब्याज भी दे देंगे।
मुझे ऑफिस से बाहर निकलने को कह दिया था
अरविंद नाम का शख्स उस ऑडियो में यह भी कह रहा है कि अध्यक्ष जी (आदेश प्रताप सिंह) की साहब से क्या बातचीत हुई है। उस पर प्रदीप यादव का कहना है कि जब अध्यक्ष जी तुम्हारे केस में साहब से उनके ऑफिस में बात करने गए थे तो उन्होंने परिचय करवाने के बाद मुझे ऑफिस से बाहर निकलने को कह दिया था। अब अंदर पुलिस से लेन देन की क्या बात हुई, यह हमे नहीं पता। लेकिन, मै अध्यक्ष के साथ गया था। सब मामला निपट जाएगा। सब जेल भी चले जाएंगे। वकील ने कहा है कि महिला की तो वह जमानत भी नहीं होने देंगे।
बातचीत की शुरुआत में एफआईआर अरविंद के पक्ष में हाईकोर्ट से आदेश होने की बात भी कही गई है। उस पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष प्रदीप यादव का कहना है कि कभी कभी कुछ केस जल्दी निपटाने होते हैं। अध्यक्ष जी (आदेश प्रताप सिंह) मान लो, कहीं साहब का ट्रांसफर हो गया तो। ये ऑडियो भी आठ मिनट से ज्यादा का है।