/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/22/iKTcca3Dww3wPW8IzA9m.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
नागरिक सुरक्षा कोर बरेली के सिविल लाइन प्रभाग की पोस्ट बिहारीपुर की ओर से सोमवार को झगड़े वाली मठिया (शांति चौक) बिहारीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय बिहारीपुर प्रथम में अग्निशमन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें लोगों को गैस सिलेंडर और पेट्रोल से आग लगने पर उससे बचाव और बुझाने के तरीके बताए गए !
नागरिक सुरक्षा कोर के सहायक उप नियंत्रक पंकज कुदेशिया ने कहा कि अभियान के अंतर्गत आम नागरिकों को ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा अधिक से अधिक जानकारी देकर आग से होने वाली जन-धन की हानि को रोकना है। उन्होंने बताया कि छोटी आग लगने पर सूझ बूझ से उस पर काबू पाया जा सकता है लेकिन आग बढ़ने पर तुरन्त फायर बिग्रेड को सूचना देनी चाहिए इससे पूर्व सहायक उप नियंत्रक स्टाफ ऑफिसर टू डिविजनल वार्डन आलोक शंखधर जीआई सी ओ श्रीफिरोज हैदर,स्टाफ ऑफिसर फायर ट्रेनिंग रवि पांडेय,जफर इकबाल बेग प्राइमरी विद्यालय के प्रबंधक महोदय सुनील अग्रवाल एवं टीम बिहारीपुर के सभी वार्डन साथियों ने बाबा साहब भीम राव आंबेडकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पण और माल्यार्पण करके उनको अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए !
क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया
पोस्ट वार्डन बिहारीपुर दीप्तांशु दीक्षित के नेतृत्व में टीम बिहारीपुर के वार्डन साथियों ने कार्यक्रम से पूर्व एक बार फिर से क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया माइक के द्वारा और पंपलेट बांटकर कार्यक्रम की अगली कड़ी में स्टाफ ऑफिसर फायर ट्रेनिंग रवि पांडेय ने उपस्थित वार्डन साथियों और जनता को शासन द्वारा चलाए जा रहे इस जागरूकता अभियान के बारे ने विस्तार से बताया और आग लगने और बुझाने के आवश्यक कारकों के बारे में बहुत अच्छे और आसान तरीके से समझाया
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us