Advertisment

आजादी जश्न ए-स्वच्छता : रेलवे इज्जतनगर मंडल के स्टेशनों पर चलाया सफाई अभियान

जश्न-ए-आजादी कार्यक्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल की तरफ से यूपी और उत्तराखंड के स्टेशनों पर सफाई अभियान के तहत तमाम कार्यक्रम आयोजित किए गए।

author-image
Sudhakar Shukla
रेलवे के इज्जतनगर मंडल के स्टेशनों पर साफ-सफाई अभियान

रेलवे के इज्जतनगर मंडल के स्टेशनों पर साफ-सफाई अभियान

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

रेलवे प्रशासन की तरफ से देश की आजादी का जश्न स्वच्छता के संकल्प के साथ पूरे देश में मनाया जा रहा है। भारतीय रेल की तरफ से 16 अगस्त से 31 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता अभियान का द्वितीय चरण चल रहा है। द्वितीय चरण के दसवें दिन पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा के मार्गदर्शन में पर्यावरण एवं स्वच्छता प्रबंधन पर काम आगे बढ़ा। इसमें (ई.एन.एच.एम.) विभाग एवं अन्य विभागों के सहयोग से मंडल के स्टेशनों, ट्रेनों, आवासीय कॉलोनियों, डिपो एवं कारखानों में स्वच्छता सम्बन्धी अनेक कार्यक्रम किए गए। 

इसी क्रम में आज इज्जतनगर मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशन यथा-इज्जतनगर, बरेली सिटी, पीलीभीत, टनकपुर, लालकुआँ, हल्द्वानी, काठगोदाम, काशीपुर, रामनगर, बदायूँ, कासगंज, हाथरस सिटी एवं फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशनों तथा गाड़ियों के कोचों की गहन साफ-सफाई की गई। गाड़ियों में उपलब्ध लिनेन की स्वच्छता की जाँच की गई। रेलवे ट्रैक के किनारें, रेलवे काॅलोनियों एवं डाॅरमेट्री में गहन साफ-सफाई अभियान चला। इसके तहत सभी रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों में कीट एवं कृंतक नियंत्रण कार्य किया गया। विशेष रुप से गाड़ी संख्या 25013 रामनगर कार्बेट पार्क लिंक एक्सप्रेस में रामनगर डिपो पर तथा गाड़ी संख्या 15013 रानीखेत एक्सप्रेस में काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर यह गतिविधि संपन्न की गई। ताकि यात्रियों को स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण में यात्रा उपलब्ध कराया जा सके। यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए ट्रेनों में गहन सफाई की गई। रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों में यात्रियों को कोच साफ रखने और प्लास्टिक का उपयोग न करने एवं कूड़ा-कचरा को कूड़ेदान में ही डालने के लिए आग्रह किया गया। मंडल रेल प्रबंधक वाणी सिन्हा ने बताया कि इज्जतनगर मंडल ‘‘स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत‘‘ के संकल्प को साकार करने हेतु प्रतिबद्ध है। रेलवे यात्रियों को स्वच्छ एवं अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।

Advertisment
Advertisment