/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/LehHEsL8Cay6QJ3SJGOF.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
आधुनिक भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी एवं निषादों के राजा महाराज निषादराज गुह की जयंती के अवसर पर धनवंतरी तोमर चौराहा रामपुर गार्डन स्थित जिला एवं महानगर मनाई गई। कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से इस मौके पर विचार गोष्ठी हुई। उसमे वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए । पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम एवं निषादों के राजा महाराज निषादराज गुह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
बाबू जगजीवन राम: शोषितों और दलितों के अधिकारों के रक्षक
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि आधुनिक भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम ने सदियों से शोषित और उत्पीड़ित दलितों, मजदूरों के मूलभूत अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष किया। बाबू जगजीवन राम ने जो कानूनी प्रावधान किए, वह ऐतिहासिक हैं। जगजीवन राम का व्यक्तित्व ऐसा था, जिन्होंने कभी भी अन्याय से समझौता नहीं किया। वह और दलितों के सम्मान के लिए हमेशा संघर्षरत रहे ।
महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश दद्दा ने कहा कि निषादों के राजा महाराज निषाद राज गुह श्रृंगवेरपुर (वर्तमान में प्रयागराज) के महाराजा थे। उन्होंने ही वनवास काल में प्रभु श्री राम ,माता सीता तथा लक्ष्मण को गंगा पार कराई थी। वनवास के बाद भगवान राम ने अपनी पहली रात अपने मित्र निषादराज गुह के यहां बिताई थी ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ केबी त्रिपाठी ने कहा कि भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम ने विद्यार्थी जीवन से ही अन्याय के प्रति आवाज उठानी शुरू कर दी थी। बाबू जगजीवन राम का भारत में संसदीय लोकतंत्र के विकास में महती योगदान है ।
कार्यक्रम में जिया उर रहमान ,उल्फत सिंह कठेरिया, डॉ हरीश गंगवार ,कमरुद्दीन सैफी , नजमी खान जोया, पूनम चौहान, राजीव देव उपस्थित थे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us