Advertisment

बदायूं : हाईवे पर आग का गोला बनी कार, पूरा परिवार बचा

मथुरा-बरेली हाईवे पर ऑल्टो कार आग का गोला बन गई। कार में राजस्थान से आ रहा एक परिवार सवार था। पुलिस और लोगों ने मिट्टी और पानी डालकर आग बुझाई।

author-image
Sudhakar Shukla
card
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

मथुरा-बरेली हाईवे पर ऑल्टो कार आग का गोला बन गई। कार में राजस्थान से आ रहा एक परिवार सवार था। पुलिस और लोगों ने मिट्टी और पानी डालकर आग बुझाई। गनीमत रही इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

पीलीभीत के पूरनपुर जा रहे थे

राजस्थान के जयपुर जिला के थाना सांगानेर निवासी नूरउद्दीन पुत्र मोहम्मद इस्लाम पत्नी जीनत, भाई फरियाद, पुत्र इरशाद व इसरार आलम के साथ शुक्रवार की रात पीलीभीत के पूरनपुर जा रहे थे। जब वह कछला पुल पार करके पुलिस चौकी के सामने से गुजरे तो उनकी कार की हेडलाइट बंद हो गई। 

Advertisment

लाइट देखने वह कार से नीचे उतरे तो उन्हे बोनट से धुंआ उठता दिखा। अचानक कार से आग की लपटें उठने लगी। आनन फानन में सभी लोग कार से नीचे उतर गए। आसपास के लोगों ने मिट्टी डालना शुरू की। चौकी इंचार्ज कपिल कुमार और सिपाही श्यामवीर व सतेंद्र आदि भी पहुंच गए और मिट्टी व पानी डालकर आग पर काबू पाया। इसके बावजूद कार के आगे का हिस्सा लगभग आधा जल गया। घटना के बाद वह दूसरे वाहन से रवाना हुए।

Advertisment
Advertisment