/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/nLN68vSrG3HvWp8Ti1I6.jpg)
बरेली मंडल के जनपद बदायूं में खेत पर मक्का की फसल की रखवाली करने गए किसान की शनिवार रात सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों को घटना की जानकारी तब हुई जब पड़ोसी किसान ने फायरिंग की आवाज सुनकर मृतक के परिजनों को फोन पर सूचना दी। परिजनों की शिकायत पर उसहैत थाना पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र में हुई घटना
बदायूं जनपद के थाना उसहैत क्षेत्र के गांव कुंवरगांव निवासी 26 वर्षीय अमित मिश्रा पुत्र गप्पे रोज की तरह शनिवार रात गांव से लगभग एक किमी दूर करीमनगर गांव के पास अपने खेत में खड़ी मक्का की फसल की रखवाली करने गए थे। परिजनो के मुताबिक रात में अमित खेत पर बने ट्यूबवैल के बाहर चारपाई पर सो जाते थे। शनिवार रात फसल देखने के बाद अमित ट्यूबवैल के बाहर चारपाई पर सो गए।
सिर में गोली मारकर की गई हत्या, परिवार में मचा कोहराम
रात में सोने के दौरान किसी ने उनके सिर में गोली मार दी। रात में गोली की आवाज सुनकर पड़ोस के खेत पर मौजूद ताराचंद ने अमित मिश्रा के परिजनों को सूचना दी। उन्होंने जाकर देखा तो अमित ट्यूबवेल के पास जमीन पर पड़ा था। उसके सिर से खून बह रहा है। उन्होंने हिलाकर देखा तो अमित दम तोड़ चुका था। फिर तो परिवार में कोहराम मच गया। सीओ ने मौका मुआयना किया। फारेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।
पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी
परिजनों ने इसकी सूचना दी तो उसहैत पुलिस मौके पर जा पहुंची। मृतक के चाचा टिंकू ने फोन पर बताया कि गप्पे की पहली पत्नी का बेटा था अमित। दादा सतीश मिश्रा ने आठ महीने की उम्र से अमित का पालन पोषण किया था। बताते हैं कि शनिवार को दिन में गांव के तीन लोगों ने अमित मिश्रा के साथ बैठकर शराब पी थी। पुलिस को मौके पर शराब के खाली पौवा भी मिले हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।