/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/17/3msM4tgQFAOOYcJSwnRD.jpeg)
Advertisment
जन औषधि केंद्र पर बाहर की दवाएं बिकने की सूचना पर शुक्रवार को जिला औषधि निरीक्षक ने बिसौली के औषधि केंद्र पर छापेमारी की। टीम ने पांच नमूने भरे और बाहर की दवाएं सील कर दी।
दवाओं के पांच सैंपल लेकर जांच को भेजा
जन औषधि केंद्र पर दवाएं सस्ती मिलती हैं। पिछले दिनों बिसौली के जन औषधि केंद्र की शिकायत हुई कि वहां पर बाहर की दवाएं बेची जा रही हैं। वह महंगी मिलती हैं। इसका संचालन ब्रेन पावर कंपनी की ओर से है। औषधि निरीक्षक लवकुश कुमार ने बताया कि बाहर की महंगी दवाएं वहां पर बिकती पाई गईं हैं। दवाओं के पांच सैंपल लेकर जांच को भेजा है। वहीं बाहर की सभी दवाओं को सील कर दिया है। कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी गई है। दुकान का लाइसेंस निरस्त कराने की कार्रवाई की जा सकती है।
Advertisment