/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/imagesd-2025-07-09-09-37-14.jpg)
11 जुलाई की शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के बीच अन्य भारी व हल्ले वाहनों के आवागमन जारी रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया है। यह प्लान 11 जुलाई की रात से लागू होकर कांवड़ यात्रा के अंतिम दिन तक लागू रहेगा।
यह रहेगा डायवर्जन प्लान
-फर्रुखाबाद व शाहजहांपुर से आगरा-दिल्ली को जाने वाले भारी वाहन म्याऊं चौकी से डहरपुर-दातागंज-बेलाडांडी-फतेहगंज पूर्वी-बरेली-आंवला-बिसौली-सहसवान गुन्नौर-नरौरा अलीगढ़ होते हुये अपने गंतव्य होंगे।
- बरेली से कासगंज, आगरा व दिल्ली को जाने वाले वाले वाहन गैनी आंवला-बिसौली-सहसवान गुन्नौर-नरौरा-अलीगढ़ होते हुये निकाले जाएंगे।
-मुरादाबाद से कासगंज, आगरा, दिल्ली को जाने वाले भारी वाहन बिसौली-सहसवान गुन्नौर-नरौरा अलीगढ़ होते हुए निकाले जाएंगे।
-मुरादाबाद, चंदौसी से फर्रुखाबाद व शाहजहांपुर जाने वाले वाहन बिसौली से आंवला गैनी, बरेली-फतेहगंज पूर्वी-बेलाडांडी-दातागंज डहरपुर म्याऊं उसावां होते हुए जाएंगे।
-कासगंज, आगरा, दिल्ली से मुरादाबाद, बरेली व फर्रुखाबाद जाने वाले वाहनों को अलीगढ़ नरौरा होकर सहसवान बिसौली- आंवला-गैनी-बरेली-फतेहगंज पूर्वी बेलाडांडी-दातागंज डहरपुर-म्याऊं, उसावां होते जाएंगे।
-बरेली को जाने वाली रोडवेज बसें व अन्य हल्के वाहनों को नवादा चौकी से कुंवरगांव-आंवला-अलीगंज-गैनी -रामगंगा-लाल फाटक होते हुए निकाले जाएंगे।
-बदायूं से कासगंज, आगरा, दिल्ली जाने वाली रोडवेज बसों व अन्य हल्के वाहनों को रोडवेज बस स्टैंड से खेड़ा नवादा चौकी से बिसौली-सहसवान-गुन्नौर-नरौरा-अलीगढ़ होते हुये निकाले जाएंगे।
-बदायूं से फर्रुखाबाद जाने वाली रोडवेज बस व अन्य हल्के वाहनों को रोडवेज बस स्टैंड से पुलिस लाइन चौराहे से होते हुए दातागंज तिराहा से रेलवे क्रॉसिंग होते हुए दातागंज-बेलाडांडी-जैतीपुर- मदनापुर-जलालाबाद होते हुए जाएंगे।
-बदायूं शहर से एटा व अलीगढ़ जाने वाले हल्के वाहनों को जालंधरी सराय रोड से शेखुपुर-कादरचौक कादराबाद होते हुये निकाले जाएंगे।
डायवर्जन के रहेंगे स्थान
-उझानी बरी बाईपास, मुजरिया चौराहा, राजकीय मेडीकल कालेज तिराहा, सहसवान में कछला रोड, आंवला-कुंवरगाव चौराहा बाईपास, सरदार पटेल चौक बाइपास, बीआरबी तिराहा, मझिया मोड़, कैशव पुलिस चौकी, सरदार भगत सिंह चौक, जालंधरी सराय चौराहा, नौशेरा तिराहा, बिल्सी मोड़ तिराहा, और दातागंज तिराहा से किया जाएगा डायवर्जन।