/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/09/wIxCOTLMdezjFIsB8wXr.jpg)
युवक की हत्या करने वाला शौर्य ठाकुर दूसरे दिन भी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस की टीम लगातार उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है। लेकिन सफलता नहीं पा रही है। पीड़ित परिवार एक जन प्रतिनिधि पर संरक्षण देने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी को शिकायती पत्र देकर गिरफ्तारी की मांग की है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के बदरपुर के रहने वाले कर्तव्य पटेल अपने तीन साथियों के साथ रविवार की सुबह को टहलने के लिए घर से निकला था। वह करीब पांच बजे डीएम रोड पर जा रहा था। कि सामने से आए एक बाइक पर सवार कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला शिवपुरम निवासी शौर्य ठाकुर ने देखते ही कर्तव्य पटेल को गोली मार दी। गोली उसको लगी जिसमें वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। तीनों ही साथी हमले में बाल-बाल गच गए। उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। सोमवार को भी पुलिस टीम उसकी तलाश में दबिश देती रही लेकिन उसका कोई सुराग नहीं सका है।
परिजनों ने एसएसपी को दिया शिकयती पत्र
कर्तव्य पटेल के परिवार के लोग सेामवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे और शिकायती पत्र देकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी न होने से परिजन दहशत में हैं। वह घर से निकलने में भी डर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि थाना पुलिस एक जनप्रतिनिधि के इशारे पर काम कर रही है। यही वजह है कि आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। जल्द ही गिरफ्तारी नहीं हुई तो परिजन आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे।