/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/21/qL9cQ98s26CWot6LFndz.jpeg)
प्रतीकात्मक तस्वीर Photograph: (सोशल मीडिया)
बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सहसवान थाने की पुलिस ने तीनों को सीएचसी में भर्ती कराया। वहां पर डॉक्टरों तीनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर रोते-बिलखते परिजन भी अस्पताल पहुंचे।
सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव सुखर्रा निवासी उमेश (19) पुत्र रामलाल, नीरज (17) पुत्र चंद्रपाल, लोकेश (22) पुत्र ओमकार बुधवार दोपहर को बाइक से उघैती गए थे। देर शाम वह घर लौट रहे थे कि गांव सुल्तानपुर के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि तीनों काफी दूर तक बाइक समेत घिसटते चले गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर राजेंद्र बहादुर मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से तीनों को सीएचसी में भर्ती कराया। वहां पर डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार व गांव के लोग सीएचसी पर पहुंच गए। शव देख परिजन बेसुध हो गए। यह लोग हेलमेट नहीं लगाए थे।
जिगरी दोस्त थे तीनों
मृतक उमेश (19), नीरज (17) और लोकेश (22) जिगरी दोस्त थे। लोकेश उम्र में बढ़ा होने की वजह से दोनों को पढ़ाई और करियर से जुड़ी सलाह देता था। तीनों अक्सर ही घूमने के लिए जाते थे। तीनों एक ही गांव के और पड़ोसी हैं।