Advertisment

Bareilly News: दिल्ली से ट्रक चुराकर लाए बदायूं के बदमाश बरेली में पकड़े गए...मुठभेड़ में गोली लगने से एक घायल

बदायूं के तीन बदमाश दिल्ली से ट्रक चोरी करके बरेली बेचने के लिए लाए थे। पता लगने पर बारादरी पुलिस ने पीलीभीत बाईपास रोड पर घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को पकड़ लिया। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया।

author-image
Sanjay Shrivastav
Badaun's criminals
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बदायूं के तीन बदमाश दिल्ली से ट्रक चोरी करके बरेली बेचने के लिए लाए थे। पता लगने पर बारादरी पुलिस ने पीलीभीत बाईपास रोड पर घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को पकड़ लिया। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। तीनों बदमाश बदायूं के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं।   

बारादरी पुलिस को मिली सफलता, चोरी का ट्रक लेकर बाईपास रोड पर खड़े थे बदमाश

एसपी सिटी मनुष पारीक ने बताया कि बरेली के बारादरी थाने की रुहेलखंड चौकी प्रभारी जगत सिंह शुक्रवार रात पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। आधी रात के करीब पीलीभीत बाईपास रोड पर सतीपुर के सामने एक ट्रक में तीन बदमाशों के होने की सूचना मुखबिर ने दी। पुलिस टीम ने तत्काल जाकर घेराबंदी कर ली। मगर पुलिस को देखते ही बदमाश ट्रक से कूदकर भागने लगे, जिनमें एक ने तमंचे से पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया।   

एसपी सिटी के मुताबिक पुलिस ने खुद को सुरक्षित करते हुए जवाबी फायरिंग की। पुलिस की गोली दाहिने पैर में लगने से एक बदमाश घायल होकर गिर गया, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। पूछने पर उसने अपना नाम रहीम उर्फ बट्टा निवासी चंदोई, थाना इस्लामनगर, जनपद बदायूं बताया, जो चांद बीबी कैम्प सराय काले खां हजरत निजामुद्दीन दक्षिणी दिल्ली में रह रहा था। पुलिस ने उसके दो अन्य साथियों सहजान पुत्र साहिद और साकिब पुत्र इदरीश निवासी भवानीपुर खल्ली, थाना सहसवान, बदायूं को भी गिरफ्तार कर लिया।

Advertisment

डुप्लीकेट चाबियों से ताला खोलकर सड़क किनारे खड़े ट्रक चोरी कर ले जाते हैं बदमाश  

बदमाशों से मुठभेड़ होने की सूचना मिलते ही बारादरी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय मौके पर जा पहुंचे। तलाशी लेने पर बदमाशों के पास 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, एक कैंटर ट्रक (नंबर DL1GE0610)और चाबियों का गुच्छा मिला। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि वे विभिन्न प्रकार की चाबियों से सड़क किनारे खड़े ट्रकों का ताला तोड़ देते, और मौका मिलते ही वाहन चोरी करके ले जाते हैं, जिसे बाद में बेच देते हैं। बरामद हुआ कैंटर ट्रक दिल्ली से चोरी किया था।

बरामद ट्रक नई दिल्ली के धर्मवीर पाल का निकला

पुलिस ने ई-चालान ऐप पर चेक किया तो बदमाशों के पास मिले ट्रक नम्बर DLIGE0610 का मालिक का नाम धर्मवीर पाल पुत्र राजेन्द्र पाल निवासी प्लॉट नंबर 13जी/एफ मकान नंबर 13/1 गली नंबर 1 ए ब्लॉक राधा विहार साबोली मंडोली नई दिल्ली निकला। पुलिस ने ट्रक मालिक का मोबाइल नंबर मिलाया तो सम्पर्क नहीं हुआ। टीम में एसआई कुशलपाल सिंह और सनी चौधरी भी शामिल रहे।

Advertisment
Bareilly Crime News
Advertisment
Advertisment