/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/susad-2025-07-10-10-06-15.jpg)
हजरतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के मकान में मंगलवार रात किशोरी का शव बेड पर पड़ा मिला। परिवार वालों ने दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया। वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की बात सामने आई। पुलिस का कहना है कि दो दिन पहले एक युवक के साथ किशोरी को देखने पर उसे डांट दिया था। इसी से परेशान होकर उसने खुदकुशी की।
किशोरी को आवाज देती हुई वह कमरे तक पहुंच गईं
पिता के मुताबिक किशोरी रात करीब नौ बजे अपने दूसरे मकान में शौच को गई थी। काफी समय तक वह नहीं लौटी तो दादी उसे देखने के लिए वहां गईं। अंदर पहुंचीं तो दो युवक वहां से भाग निकले। उनमें से एक युवक को पहचान लिया। शक हुआ तो किशोरी को आवाज देती हुई वह कमरे तक पहुंच गईं। देखा तो कमरे में किशोर का शव बिस्तर पर पड़ा था। परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
दातागंज के सीओ केके तिवारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराया गया तो उसमें हैंगिंग की पुष्टि हुई। जांच में पता चला कि दो दिन पहले पिता ने किशोरी को एक युवक के साथ देख लिया था। इस पर डांटते हुए दोबारा ऐसा न होने के लिए हिदायत दी थी। इसी से परेशान होकर उसने खुदकुशी कर ली। सीओ दातागंज केके तिवारी ने बताया कि परिवार के लोग हत्या का आरोप लगा रहे थे, लेकिन मामला आत्महत्या का पाया गया। दुष्कर्म की बात भी फिलहाल नहीं पाई गई है। किशोरी का प्रेम प्रसंग चल रहा था, यही वजह रही कि परिवार के लोगों ने उसी युवक के खिलाफ तहरीर दी।