/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/02/aP47ZlTCFJ3QeKPHhWni.jpg)
कोर्ट की डीएम को चेतावनी Photograph: (YBN)
अमर ज्योति कंपनी के पांच एजेंटों की बृहस्पतिवार को सीजेएम कोर्ट से जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने जमानत खारिज कर दी है। वहीं, मालवीय आवास में धरने के बाद पीड़ितों ने एसएसपी कार्यालय का घेराव कर निदेशकों के शहर भर में लापता होने के पोस्टर चस्पा करने की मांग की है।
मीरा सराय स्थित अमर ज्योति यूनिवर्स कंपनी के निदेशक पूर्व भाजपा नेता सूर्यकांत और शशिकांत सहित उनके एजेंटों पर कई मुकदमे दर्ज हैं। इस मामले में पुलिस ने विजेंद्र मौर्या, कमल बाबू, अवनीश कुमार, अरविंद मौर्या और अमित साहू को जेल भेज दिया है। इनकी जमानत पर सीजेएम कोर्ट में बृहस्पतिवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने सभी की जमानत अर्जी खारिज कर दी गई।
अब आरोपी सेशन कोर्ट के अर्जी लगाएंगे
वहीं, पीड़ितों ने मालवीय आवास पर धरना जारी रहा। धरने के बाद एसएसपी कार्यालय का पीड़िताें ने घेराव कर जमकर नारेबाजी की। हंगामा कर रहे लोगों को एसपी देहात केके सरोज ने शांत कराया। उन्होंने अब तक की पुलिस कार्रवाई से अवगत कराया। इसी दौरान पीड़ितों ने आरोपियों की फोटो शहर में चस्पा करने की मांग की। इसके बाद पीड़ितों ने एसपी देहात को ज्ञापन सौंपा। धरने का नेतृत्व कर रहे बार एसोसिएशन के महासचिव अरविंद पाल सिंह परमार ने बताया कि हाईकोर्ट में आरोपी पक्ष के अधिवक्ता ने कहा कि एफडी का रुपये वापस कर दिए गए हैं। अधिवक्ताओं का कोई रुपये नहीं बकाया, इस पर कोर्ट ने 10 दिन में कंपनी का सारा लेखा जोखा मांगा है।