/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/09/1fCxCRaKMWFqqnT7PCdZ.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज जिला सलाहकार समिति (DCC)/जिला स्तरीय समीक्षा समिति (DLRC) की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में हुई।
ऋण जमा अनुपात का तुलनात्मक विवरण अग्रिम राशियां, वार्षिक ऋण योजना वर्ष 2024-25 में लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, जनसुनवाई आईजीआरएस पोर्टल, गैर निष्पादित परिसंपत्तियों, वित्तीय साक्षरता केन्द्रों एवं ग्रामीण स्वतः रोजगार प्रशिक्षण संस्थान, विभागों द्वारा प्रायोजित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करी।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन बैंकों का सीडी रेश्यो 60 प्रतिशत से कम हैं उन्हें विशेष रुप से कार्य करने की आवश्यकता है तथा जिनका सीडी रेश्यो 40 प्रतिशत से कम हैं तो वह अपना एक्शन प्लान बनाए कि माह दर माह किस प्रकार प्रगति करनी है और यह एक्शन प्लान जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक के कार्यालय में भी जमा कराएं।
लोन स्वीकृत कर वितरण कराये
बैठक में उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में जनपद का लक्ष्य 2700 का है, यथाशीघ्र लोन स्वीकृत कर वितरण कराये। बैठक मे निर्देश दिए गए कि यह गरीब लोगों को रोजगार शुरू करने के लिये सरकार की ओर से एक छोटी आर्थिक मद्द है यह सामाजिक हित का कार्य है। जबकि बैंक को सरकार सीधे ब्याज दे रही है इसलिये कस्टमर आपसे एप्रोच करें यह अपेक्षा ना करें आप स्वयं उनसे सम्पर्क करें। बैठक में अग्रणी बैंक प्रबन्धक द्वारा जानकारी दी गयी कि यदि किसी को बिजनेस बढ़ाने के लिए भी लोन की आवश्यकता है तो स्वीकृति प्रदान की जा सकती है। तहसील बहेड़ी का ऋण बरेली में और बरेली में बहेड़ी का ऋण स्वीकृति किया जा सकता है, इसमें कोई समस्या नहीं है।
बैठक में अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 3984 स्वयं सहायता समूहों में सीसीएल की सुविधा के लक्ष्य के सापेक्ष 3886 समूहों के सीसीएल सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभाग द्वारा 401 लाख लक्ष्य के सापेक्ष 1043.77 लाख मार्जिन मनी की पत्रावलियों को प्रेषित किया गया तथा 477.39 लाख मार्जिन मनी की पत्रावलियां स्वीकृति हुई, 429.99 लाख मार्जिन मनी की पत्रावलियां वितरित की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, नाबार्ड के प्रतिनिधि, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, डीसी एनआरएलएम सहित अधिकारी उपस्थित थे।