/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/06/IqbJ7c38XK5Hps1Hjsf1.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
श्यामगंज में बृहस्पतिवार को नगर निगम की टीम ने 82 किलोग्राम पॉलीथिन जब्त की और दो दुकानदारों पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भानु प्रकाश ने बताया कि राजीव अरोरा और ज्योति अरोरा की दुकान सिंगल यूज पॉलीथिन बरामद हुई। इसे जब्त कर दोनों दुकानदारों पर 25-25 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। चेकिंग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
डॉ. भानु प्रकाश ने बताया कि प्लास्टिक बेचने वाले व्यापारियों को भविष्य में इस तरह के कारोबार से दूर रहने की सलाह दी गई। नगर निगम के जोनल इंस्पेक्टर ने चेतावनी दी कि अगर व्यापारियों ने पर्यावरण को प्रदूषित करने वाली प्लास्टिक की बिक्री बंद रहेगी तो नगर निगम की तरफ से उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्लास्टिक हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक
नगर निगम के जोनल इंस्पेक्टर ने कहा कि एक तरफ हम पर्यावरण को प्रदूषण से बचने के लिए पौधा लगते हैं तो वहीं दूसरी ओर प्लास्टिक की बिक्री करके पर्यावरण को प्रदूषित करते हैं। ये दोहरा रवैया नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसके प्रति हम सभी जागरूक बने और प्लास्टिक का उपयोग अपने दैनिक जीवन में बंद करें। व्यापारी खुद इस कारोबार से तौबा करें तो शहर के नागरिकों में पर्यावरण प्रदूषण के प्रति जागरुकता आएगी और धीरे-धीरे शहरवासी खुद ही प्लास्टिक का उपयोग दैनिक जीवन में करने से बचने लगेंगे।