/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/YbTjGPC7KtiUkR7BSZtC.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले के विरोध में अधिवक्ता परिषद ब्रज जिला इकाई, बरेली द्वारा एक आपात बैठक आयोजित की गई। यह बैठक इकाई के संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता ईश्वरी प्रसाद वर्मा के कचहरी परिसर स्थित चेंबर में संपन्न हुई, जिसमें घटना की घोर निंदा करते हुए आतंकवाद के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग उठाई गई।
अधिवक्ता परिषद ने पहलगाम आतंकी हमले की तीव्र निंदा की
बैठक में अधिवक्ता परिषद ब्रज जिला बरेली के अध्यक्ष ओम पाल सिंह एडवोकेट ने पहलगाम में घटित जघन्य आतंकी घटना की तीव्र निंदा करते हुए एक औपचारिक निंदा प्रस्ताव सभा के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि यह वीभत्स हमला मानवता पर कलंक है। जिसमें कई निर्दोष नागरिकों की जान चली गई और अनेक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्होंने इस प्रकार की घटनाओं को लोकतांत्रिक और संवेदनशील समाज के लिए अत्यंत चिंताजनक बताया। बैठक में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं और सदस्यों ने इस प्रस्ताव का पूर्ण समर्थन करते हुए इसे सर्वसम्मति से पारित किया।
अधिवक्ता परिषद का एलान – आतंकवाद के खिलाफ सरकार उठाए सख्त कदम
अधिवक्ता परिषद ब्रज जिला इकाई, बरेली ने पहलगाम में हुई इस बर्बर और अमानवीय आतंकवादी घटना के विरोध में कल प्रातः 11 बजे जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। परिषद ने स्पष्ट किया है कि यह ज्ञापन आतंकवाद के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग के साथ-साथ देश की आंतरिक सुरक्षा को सुदृढ़ किए जाने की अपील भी करेगा।
बैठक में अधिवक्ता परिषद ब्रज के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र प्रसाद "मम्मा", बरेली इकाई के संरक्षक ईश्वरी प्रसाद वर्मा, जिला अध्यक्ष ओम पाल सिंह, महामंत्री हजारी लाल, सत्यभान सिंह तोमर, के.पी. यादव, अरविंद सिंह गौर, गौरव राठौर, आदित्य सक्सेना, गिरिराज सिंह चौहान, अरविंद सिंह, राजीव वर्मा और अर्पिता सक्सेना सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें-शादी समारोह से लौट रहे परिवार पर जानलेवा हमला, छह घायल, 14 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज