/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/18/uImWNUxZcABLwvg49xVz.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
मुझे नौ लखा मंगा दे... सिविल लाइंस मिशन कम्पाउन्ड में "बिटिया फाऊंडेशन ट्रस्ट फॉर वूमेन एजूकेशन एण्ड डेवलपमेंट"की बैठक में एक इवेंट कराने पर मंथन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य बिटिया फाऊंडेशन की ओर से इवेंट का संचालन करने को लेकर था। इवेंट का स्लोगन" बरेली अप्सरा" -2025 रखा गया। इसमें विभिन्न आयु वर्ग के प्रतियोगी शिरकत करेंगे।
प्रतिभागियों की आयु सीमा 18 बर्ष से 35 बर्ष तक निर्धारित की गई। इस प्रतियोगिता में शहर के अनेक प्रतिष्ठान, संस्थान और शिक्षण संस्थानों का सहयोग रहेगा। जल्द ही शहर में इवेंट का प्रचार प्रसार शुरू कर दिया जायेगा। इवेंट के आयोजनकर्ता "बिटिया फाऊंडेशन"की प्रबन्धकारिणी समिति होगी। वही अन्य आयोजकों का चयन करेगी। इवेंट में तरहा -तरह की अन्य प्रतियोगिताये भी होंगी। क्राउड इन द फेस, हेल्दी हेयर, व्यूटीफूल आइज़, चार्मिंग स्माइल,आदि। इवेंट में विजेता प्रतिभागी को पुरुस्कार में " नौ लक्खा" हार प्रदान किया जायेगा।" बरेली अप्सरा " 2025 बरेली का एक यादगार इवेंट होगा।
दिल्ली की इवेंट कम्पनी से संपर्क, कार्यक्रम में जोश भरने की तैयारी
इवेंट के आयोजन स्थल के लिए प्रबन्धकारिणी समिति द्वारा सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया है। प्रतिभागियों को उत्साहित करने के लिए दिल्ली की इवेंट कम्पनी से सम्पर्क किया गया है। बैठक का संचालन फाऊंडेशन की डायरेक्टर/अध्यक्ष अनामिका एंथोनी ने किया। इस मौके पर फाऊंडेशन की सचिव रिवेका एंथोनी, निशा राव, कविता चौहान, अनिता, रोहणी,रीतू सक्सेना, आरती वर्मा, सुनिता सिंह, कुसुम दत्त, रजनी चरन, आशा लाल, दिपिका पाण्डेय, निर्मला सोनिया सिंह, प्रतिभा सक्सेना उपस्थित रहीं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)