Advertisment

बरेली के एथलीटो ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई, जानिए कौन है वो

गरीब एवं ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण देने वाले अंतरराष्ट्रीय एथलीट एवं एनआईएस कोच अजय कश्यप के लिए आज का दिन बेहद खास रहा।

author-image
Shivang Saraswat
Bareilly athletes
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

गरीब एवं ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण देने वाले अंतरराष्ट्रीय एथलीट एवं एनआईएस कोच अजय कश्यप के लिए आज का दिन बेहद खास रहा। उनके दो शिष्य गुड्डू और रिदम ने वर्ल्ड डेफ एथलेटिक चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग मार्क को सफलतापूर्वक पार कर लिया है।

केरल में शानदार प्रदर्शन

केरल में 26 से 29 मार्च 2025 तक आयोजित डेफ नेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप में दोनों खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। रिदम ने पांच पदक जीते। जिसमें 400 मीटर बाधा दौड़ – प्रथम स्थान, 400 मीटर फ्लैट रेस – द्वितीय स्थान, दोनों रिले इवेंट – प्रथम स्थान। गुड्डू ने दो पदक जीते, जिसमें 25 किलोमीटर मैराथन – द्वितीय स्थान, 10,000 मीटर दौड़ – तृतीय स्थान।

मलेशिया में भी दिखाया था दम

इससे पहले बरेली की रिदम शर्मा ने मलेशिया में आयोजित एशियाई डेफ एथलेटिक चैंपियनशिप में तीन पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था।

संघर्ष भरी कहानी, बड़ा सपना

दोनों ही खिलाड़ी स्पेशल चाइल्ड हैं, जो सुन और बोल नहीं सकते।

गुड्डू के पिता एक नर्सरी में काम करते हैं।

रिदम के पिता एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं।

आर्थिक चुनौतियों के बावजूद, दोनों खिलाड़ियों का सपना है कि वे डेफ ओलंपिक में देश के लिए पदक जीतें।

कोच और संघ की शुभकामनाएं

Advertisment

दोनों खिलाड़ी पिछले 6 वर्षों से अंतरराष्ट्रीय एथलीट एवं एनआईएस कोच अजय कश्यप की निगरानी में प्रशिक्षण ले रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि पर ऑल इंडिया डेफ काउंसिल ऑफ इंडिया के जिला सचिव विमल शर्मा और अंकित शर्मा ने शुभकामनाएं दीं और वर्ल्ड चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

स्पेशल बच्चों के लिए मसीहा बने विमल शर्मा

जिला सचिव विमल शर्मा, जो खुद भी एक स्पेशल चाइल्ड हैं। ऐसे बच्चों को संगठित कर उनके भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। वे इन बच्चों के साथ प्रतियोगिताओं में शामिल रहते हैं और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

आगामी अप्रैल में एक और ट्रायल होगा, जिसके बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए अंतिम नामों की घोषणा की जाएगी।

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment