/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/15/dlyaB3Ww8Ejtg6EzLDIM.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली सिटी रेलवे स्टेशन पर एटा की किशोरी के साथ दरिंदगी करने वाले का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। जीआरपी ने पीड़िता से पूछताछ के आधार पर जो स्केच बनवाया था उससे भी पीड़िता आरोपी की पहचान नहीं कर सकी है। इधर, सिटी स्टेशन रेलवे पर आरपीएफ थाने के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से भी संदिग्ध की पहचान की कोशिश में भी कामयाबी नहीं मिल पाई है। मंगलवार को जीआरपी ने जंक्शन के सफाई कर्मचारियों और वेंडर्स को संदिग्ध का स्केच और वीडियो दिखाकर पहचान की कोशिश की।
किशोरी के पूर्णगिरी से घर लौटते समय हुई थी वारदात
पीड़ित किशोरी एटा की रहने वाली है। 24 मार्च की रात परिवार के साथ पूर्णगिरी से लौटते समय सिटी स्टेशन के पास किसी ने किशोरी के साथ दरिंदगी की थी। किशोरी अपने परिवारवालों के साथ शाम सात बजे बरेली सिटी रेलवे स्टेशन पर उतरी थी। बरेली से सभी को रामनगर-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस से कासगंज जाना था। रात आठ बजे ट्रेन आई तो सभी लोग ट्रेन में चढ़ गए। अंदर जाने पर पता लगा कि वे रिजर्व कोच में चढ़ गए हैं। इसी दौरान ट्रेन चलने लगी और ये लोग चलती ट्रेन से उतरने लगे। किशोरी नहीं दिखी तो उन्होंने उसे तलाश किया गया।
प्लेटफार्म नंबर एक पर बदहवास हालत में मिली थी किशोरी
परिजनों के तलाशने पर कुछ देर के बाद किशोरी प्लेटफार्म नंबर एक पर बदहवास हालत में आती दिखी। परिजनों के पूछने पर किशोरी ने बताया कि उसके साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया है। हालत बिगड़ने पर कई दिन तक वह अस्पताल में भर्ती रही। ठीक होने पर उसे घेर भेज दिया गया है। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ दर्ज की गई थी। सिटी रेलवे स्टेशन और जंक्शन जीआरपी के साथ सिविल पुलिस और एसओजी की टीमें भी दरिंदे को खोजने में लगी हैं। मगर अभी तक दरिंदे की पहचान नहीं हो सकी। जीआरपी इंस्पेक्टर परवेज खान का कहना है कि आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है।