Advertisment

बरेली कॉलेज में बीए, बीकॉम, बीएससी बायोलॉजी की तीसरी मेरिट जारी

बरेली कॉलेज ने बीए, बीकॉम और बीएससी जीव विज्ञान प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए बृहस्पतिवार को तीसरी मेरिट सूची जारी की है। वहीं, पहली मेरिट सूची जारी होने पर प्रवेश नहीं लेने वाले विद्यार्थी अब कॉलेज के चक्कर लगा रहे हैं।

author-image
Sudhakar Shukla
bareilly collage
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

 बरेली कॉलेज ने बीए, बीकॉम और बीएससी जीव विज्ञान प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए बृहस्पतिवार को तीसरी मेरिट सूची जारी की है। वहीं, पहली मेरिट सूची जारी होने पर प्रवेश नहीं लेने वाले विद्यार्थी अब कॉलेज के चक्कर लगा रहे हैं। 

एससी ओपन के लिए 67.39 से 62.66 तक

बीए ओपन महिला वर्ग के लिए 63.51 से 61.66 फीसदी, ओबीसी ओपन में 64.95 से 62.49, ओबीसी महिला में 62.40 से 61.52, एससी ओपन में 61.43 से 57.55 व एससी महिला में 57.45 से 56.52 तक के विद्यार्थी शुल्क जमा कर प्रवेश ले सकते हैं। बीएससी जीव विज्ञान में ओपन महिला के लिए 71.39 सेे 70, ओबीसी ओपन के लिए 71.81 से 70.57 तक, ओबीसी महिला के लिए 70.28 से 69.75 तक, एससी ओपन के लिए 67.39 से 62.66 तक, एससी महिला के लिए 62.55 से 61.52 तक और ईडब्ल्यूएस के लिए 54.80 से 52.26 फीसदी तक के विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं। 

Advertisment

बीकॉम ओपन महिला के लिए 53.08 से 45 तक व ओबीसी ओपन के लिए 54.93 से 48.35 फीसदी तक के विद्यार्थी पंजीकरण करा सकते हैं।
प्रवेश समन्वयक प्रो. वंदना शर्मा ने बताया कि आवेदन के समय विद्यार्थियों की ई-मेल आईडी ली गई थी। उनको लगातार प्रवेश संबंधी जानकारियां दी जा रही हैं। यह विद्यार्थियों की लापरवाही है कि सूची में नाम आने के बाद भी प्रवेश नहीं लिए।  

Advertisment
Advertisment