/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/FGJ0eYE35AS8UwXUlQAu.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता। बरेली कॉलेज में एक छात्र नेता द्वारा एक छात्रा को बुलेट मोटरसाइकिल से सीधे परीक्षा कक्ष तक छोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घटना ने परीक्षा की पारदर्शिता और कॉलेज परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए कॉलेज प्राचार्य ने तत्काल जांच के आदेश जारी कर दिए हैं और संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार की शाम पाली में परीक्षा शुरू होने से करीब पांच मिनट पहले एक बुलेट मोटरसाइकिल बीकॉम ब्लॉक के पास आकर रुकी। बाइक से उतरे युवक ने एक छात्रा को सीधे परीक्षा कक्ष तक पहुंचाया। युवक खुद को छात्र नेता बता रहा था। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वायरल वीडियो पर कॉलेज प्रशासन सख्त, कार्रवाई के संकेत
वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि छात्रा परीक्षा देने के लिए बुलेट पर सवार होकर सीधे कक्ष के बाहर तक पहुंची और परीक्षा के बाद बिना किसी रोक-टोक के कॉलेज परिसर से बाहर निकल गई। इस घटना को लेकर कॉलेज प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लिया है। प्राचार्य ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित केंद्राध्यक्ष को जांच के आदेश दिए हैं और पूरी घटना की विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने को कहा है।
चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने इसे अनुशासनहीनता का गंभीर मामला करार देते हुए कहा कि वायरल वीडियो की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि जैसे ही छात्र नेता की पहचान सुनिश्चित होती है, उसके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, छात्रा से भी पूछताछ की जाएगी कि किस आधार पर उसे परीक्षा कक्ष तक बुलेट से लाया गया और क्या इसमें कॉलेज के नियमों का उल्लंघन हुआ है।