/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/FGJ0eYE35AS8UwXUlQAu.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता। बरेली कॉलेज बरेली में सोमवार को एलएलबी की परीक्षा के दौरान फ्लाइंग स्काउड ने तीन नकलचियों को पकड़ लिया। इनमें एक छात्र मोबाइल फोन की मदद से गूगल पर प्रश्नों के उत्तर खोजकर उत्तर पुस्तिका में लिख रहा था।
संदिग्ध गतिविधियों पर प्रॉक्टर टीम ने की कार्रवाई
बरेली कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने बताया कि जैसे ही फ्लाइंग स्क्वाड टीम परीक्षा कक्ष में पहुंची, टीम को कुछ छात्रों की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं। जांच के दौरान एक परीक्षार्थी के पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया, जिसमें इंटरनेट ब्राउज़र खुले हुए थे और एलएलबी से संबंधित विषयों की जानकारी सर्च की जा रही थी। यह स्पष्ट रूप से अनुचित साधनों के उपयोग का प्रयास था, जिस पर तत्काल कार्रवाई की गई।
नकल करते पकड़े गए छात्रों की पहचान उनके रोल नंबर के आधार पर की गई, जिसकी सूचना तुरंत कॉलेज प्रशासन को दी गई। इसके अतिरिक्त दो अन्य परीक्षार्थियों को पर्चियों के माध्यम से नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। इस घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने सभी केंद्राध्यक्षों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि परीक्षा के दौरान पूरी सतर्कता बरतें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर बिना देर किए कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें।