/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/jhBLXMEMCZjW5LrscMW2.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली में तैनात सिपाही सचिन तोमर पिछले करीब एक साल से गैरहाजिर चल रहा था। ड्यूटी से लगातार अनुवस्थित रहने पर अनुशासनहीनता के आरोप में उसे पुलिस विभाग से बर्खास्त कर दिया गया।
ड्यूटी से 1363 दिन अनुपस्थित रहने का बनाया रिकॉर्ड
सिपाही सचिन तोमर पिछले 410 दिनों से बिना किसी सूचना या छुट्टी स्वीकृत कराए ड्यूटी से नदारद थे। इसके अलावा उन्होंने अपने संपूर्ण सेवाकाल में कुल 1363 दिन ड्यूटी से अनुपस्थित रहने का रिकॉर्ड बनाया। वर्ष 2020 में वह बिना छुट्टी लिए 180 दिनों तक ड्यूटी से नदारद रहे। इसी तरह 2022 और 2023 में बगैर अनुमति या अवकाश लिए 544 दिनों ड्यूटी से लापता रहे थे। लगातार ड्यूटी से गायब रहने पर अनुशासनहीनता और अपने कर्तव्यों की अनदेखी करने पर एसएसपी ने सिपाही सचिन को पुलिस विभाग से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया।
अनुशासन बनाए रखने के लिए की गई कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य का कहना है कि एक पुलिसकर्मी से अनुशासन और जिम्मेदारी की उम्मीद की जाती है। सिपाही सचिन तोमर की लापरवाही, अकर्मण्यता और मानमानी को देखते हुए उन्हें बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस विभाग में अनुशासन बनाए रखने और ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों को एक संदेश देने के लिए की गई है।