Advertisment

बरेली विवाद : मौलाना तौकीर के करीबी हाजी शराफत का बारातघर हमसफर पैलेस सील ... चार्जिंग स्टेशन पर चला बुल्डोजर

आई लव मोहम्मद के नाम पर मुस्लिम समुदाय की भीड़ इकट्ठी करके शहर को दहलाने की साजिश रचने वाले मौलाना तौकीर को संरक्षण देने वालों पर पुलिस प्रशासन का एक्शन लगातार जारी है

author-image
Sudhakar Shukla
मौलाना तौकीर के करीबी शराफत खां का बारातघर हमसफर पैलेस सील

मौलाना तौकीर के करीबी शराफत खां का बारातघर हमसफर पैलेस सील

वाईबीएन संवाददाता बरेली।

गंगा-जमुनी तहजीब को नुकसान पहुंचाकर बरेली को दंगों की आग में झोंकने की साजिश रचने वाले आईएमसी मुखिया मौलाना तौकीर रजा खां के जेल जाने के बाद उनकों को संरक्षण देने वाले नजदीकियों पर प्रशासन का एक्शन जारी है। इस कड़ी में बरेली विकास प्राधिकरण की तरफ से मंगलीवार को मौलाना तौकीर रजा के सहयोगी हाजी शराफत खां के बारातघर हमसफर को सील कर दिया। उसके बाद थाना प्रेमनगर में मौलाना के रिश्तेदार उमाम रजा की व्यवसायिक दुकानों पर सीलबंद की कार्रवाई की गई। मौलाना के एक अन्य नजदीकी के चार्जिंग स्टेशन को दोपहर बाद बीडीए और नगर निगम की संयुक्त टीम ने बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। बीडीए और नगर निगम के इस एक्शन से उपद्रवियों में हड़कंप मच गया। 

 बीडीए की टीम ने मंगलवार को मौलाना तौकीर के बेहद खास समझे जाने वाले हाजी शराफत खां का नरियावल स्थित बारातघर हमसफर पैलेस को सील कर दिया गया। यह बारातघर हाजी शराफत खॉ का है। इनको मौलाना तौकीर का बेहद करीबी माना जाता है। नरियावल इलाके में हमसफर पैलेस के नाम से यह बारातघर लगभग 1000 वर्गमी0 एरिया में बना है। बरेली विकास प्राधिकरण से बारातघर का मानचित्र स्वीकृत नहीं है। बीडीए अफसरों के अनुसार यह बारातघर नियम विरुद्ध बनाया गया। वहीं दूसरी ओर मौलाना तौकीर के नजदीकी रिश्तेदार उमाम रजा की तरफ से थाना प्रेमनगर बरेली में व्यवसायिक दुकान का निर्माण किया जा रहा था। उपरोक्त स्थल पर बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के अनधिकृत निर्माण कराये जाने पर उ0प्र0 नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए संयुक्त सचिव बरेली विकास प्राधिकरण दीपक कुमार के नेतृत्व में सीलबंद की कार्रवाई की गई। बीडीए की टीम में सहायक अभियन्ता मनोज कुमार सिंह, धर्मवीर सिंह अवर अभियन्ता सीताराम एवं प्रवर्तन टीम शामिल थी। हालांकि इस दौरान उमाम रजा के समर्थकों ने हंगामा करके सरकारी काम में बाधा डालने की कोशिश भी की। मगर, प्रशासन की मुस्तैदी के सामने वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके। बीडीए उपाध्यक्ष माणिकनंदन ए की तरफ से चेतावनी दी गई है कि प्राधिकरण की अनुमति बिना लिए कराए गए अनाधिकृत निर्माण के विरूद्ध ध्वस्तीकरण और सीलबन्द की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। बरेली विकास प्राधिकरण की तरफ से जन सामान्य को सचेत किया गया कि किसी भी प्रकार की सम्पत्ति खरीदते समय विक्रेता से मानचित्र स्वीकृति सम्बन्धी अभिलेख मॉग कर यह जरुर सुनिश्चित कर लें कि उनके द्वारा खरीदी जा रही सम्पत्ति नियमानुसार प्राधिकरण से स्वीकृत है या नहीं। अनाधिकृत भूमि या भवन किसी भी हाल में खरीदें।  

मौलाना तौकीर के रिश्तेदार की दुकानों पर सीलबंद की कार्रवाई
मौलाना तौकीर के रिश्तेदार की दुकानों पर सीलबंद की कार्रवाई

मौलाना तौकीर रजा खां के समर्थक उपद्रवियों के अवैध निर्माण पर बीडीए का एक्शन
मौलाना तौकीर रजा खां के समर्थक उपद्रवियों के अवैध निर्माण पर बीडीए का एक्शन

Advertisment
Advertisment