/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/29/TqStaN8o0G14WQTkOw6p.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली क्राइम ब्रांच की टीम ने 25 हजार के इनामी बदमाश परवेज अली खान को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया। बरेली के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। 10 मुकदमों में वह पिछले दो सालों से फरार चल रहा था। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गाजियाबाद का मूल निवासी है अभियुक्त परवेज खान
अभियुक्त परवेज अली खान पुत्र यूनुस सलीम सेक्टर 05 राजेन्द्र नगर साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद का मूल निवासी है। पुलिस के मुताबिक जनपद बरेली के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। 10 मुकदमे में परवेज अली खान पिछले करीब दो वर्षों से वाछिंत चल रहा था। एसएसपी अनुराग आर्य ने उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित की थीं। एसएसपी ने परवेज अली खान की गिरफ्तारी हेतु 16 मार्च को 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
बरेली क्राइम ने आरोपी को सहारनपुर से किया गिरफ्तार
एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर बरेली क्राइम ब्रांच की टीम इनामी परवेज अली खान को तलाश रही थी। इसी दौरान क्राइम ब्रांच को परवेज अली के जिला सहारनपुर के मोहल्ला अफगान खानका काढ़ना तितरों में मौजूद होने की सूचना मिली थी। बरेली क्राइम ने जनपद सहारनपुर जाकर आरोपी परवेज अली खान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत के समक्ष पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
इनामी बदमाश परवेज के खिलाफ दर्ज हैं दर्जनों मुकदमे
गाजियाबाद के इनामी बदमाश परवेज खान के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में बरेली के थाना भोजीपुरा में नौ मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, एक मुकदमा थाना भुता में दर्ज है, जिनमें वह फरार चल रहा था। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर संजय कुमार धीर, अरुण कुमार, मनोज कुमार, दीपचन्द और भोजीपुरा थाने के कांस्टेबल दीपक नागर शामिल रहे।