Advertisment

बरेली की दिव्यांशी शर्मा ने नेपाल में जीता स्वर्ण पदक, माउंट एवरेस्ट डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में लहराया परचम

बरेली की दिव्यांशी शर्मा ने नेपाल में आयोजित 5वीं माउंट एवरेस्ट डांस म्यूजिक एवं डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर न सिर्फ अपने जिले, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है।

author-image
Sudhakar Shukla
Bareilly Divyanshi Sharma
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता। बरेली की दिव्यांशी शर्मा ने नेपाल में आयोजित 5वीं माउंट एवरेस्ट डांस म्यूजिक एवं डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर न सिर्फ अपने जिले, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। दिव्यांशी ने यह साबित कर दिखाया कि कड़ी मेहनत और लगन से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।

Advertisment

भारत बना ओवरऑल चैंपियन

यह अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता 11 और 12 जून को काठमांडू के राष्ट्रीय नाच घर ऑडिटोरियम में नेपाल डांस स्पोर्ट्स महासंघ और साउथ एशियन फेडरेशन फॉर ऑल स्पोर्ट्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई थी। इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में भारत ने ओवरऑल चैंपियन कप पर कब्जा जमाया। डांस स्पोर्ट्स भारत एसोसिएशन, बरेली यूनिट की अध्यक्ष मनदीप कौर और सचिव आशीष मिश्रा के नेतृत्व में भारतीय दल ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें भारत की तरफ से कुल 75 बालक-बालिका खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

थाईलैंड में 'एशियन डांस स्पोर्ट्स कप 2025' के लिए चयन

Advertisment

दिव्यांशी की इस बड़ी उपलब्धि पर राष्ट्रीय महासंघ के पदाधिकारियों कमलेश पटेल, प्रकाश सिन्हा, सरदार तजिंदर सिंह और महासचिव रजनीकांत ठाकुर ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है। दिव्यांशी सहित अन्य विजेताओं का चयन अब थाईलैंड में आयोजित होने वाले एशियन डांस स्पोर्ट्स कप 2025 के लिए भी हो चुका है, जो उनकी प्रतिभा और कड़ी मेहनत का परिणाम है।

मनदीप कौर, जो बरेली डांस स्टूडियो की डायरेक्ट फाउंडर भी हैं, ने दिव्यांशी की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "दिव्यांशी की यह जीत बरेली के लिए गर्व का क्षण है।" यह उपलब्धि अन्य युवा खिलाड़ियों को भी नृत्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगी।

Advertisment
Advertisment