Advertisment

Bareilly News:संसद में लुटेरा बताकर बरेली के डॉक्टरों को किया बदनाम... मांफी मांगें सांसद

बरेली की आंवला लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद नीरज मौर्य के खिलाफ आईएमए ने मोर्चा खोल दिया है।  संसद में डाक्टरों को लुटेरा और हास्पिटल को लूट का अड्डा बताने वाले बयान की कड़ी आलोचना की गई।

author-image
Sanjay Shrivastav
एडिट
Bareilly doctors
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली की आंवला लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद नीरज मौर्य के खिलाफ आईएमए ने मोर्चा खोल दिया है।  संसद में डाक्टरों को लुटेरा और हास्पिटल को लूट का अड्डा बताने वाले बयान की कड़ी आलोचना की गई। बुधवार को आईएमए हाल में हुई बैठक में डॉक्टरों ने संसद की कार्यवाही से लूट और बरेली का नाम हटाये जाने की मांग की है।

बरेली के डॉक्टर बोले- अब तक नहीं की किसी ने ऐसी टिप्पणी

Advertisment

बरेली आईएमए की बैठक में डॉक्टरों ने कहा कि अब तक किसी भी सांसद या विधायक ने ऐसी टिप्पणी नहीं की, लेकिन आंवला के सपा सांसद ने संसद में जाकर बरेली के चिकित्सा जगत को बदनाम करने की कोशिश की है। यह न केवल तथ्यों से परे है, बल्कि शहर की चिकित्सा सेवाओं की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला है।

कोई डॉक्टर अनैतिक गतिविधियों में लिप्त है तो प्रमाण दें

डॉक्टरों ने कहा गया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा मिल रही है, जिससे हजारों मरीजों को लाभ मिल रहा है। यदि कोई डॉक्टर अनैतिक गतिविधियों में लिप्त है, तो सांसद को उसके खिलाफ सटीक प्रमाण पेश करना चाहिए। पूरे चिकित्सा समुदाय को बदनाम करना ठीक नहीं है। आईएमए के डॉक्टरों ने संसद की कार्यवाही से ‘लूट’शब्द और बरेली का नाम हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बरेली उत्तर भारत का एक प्रमुख चिकित्सा केंद्र है, जहां दूर-दराज से मरीज सस्ता और गुणवत्तापूर्ण इलाज कराने आते हैं।

Advertisment

पूरी चिकित्सा व्यवस्था को “लूट का अड्डा” कहना गलत

आईएमए के डॉक्टरों ने सांसद नीरज मौर्य से अपने बयान को तुरंत वापस लेने और चिकित्सा समुदाय से माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर सांसद को बरेली में चिकित्सा व्यवस्था से कोई शिकायत है, तो वे तथ्यों और प्रमाणों के साथ सामने आएं। बिना किसी प्रमाण के पूरी चिकित्सा व्यवस्था को “लूट का अड्डा” कहना गलत है। बरेली के डॉक्टर और अस्पताल पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ मरीजों की सेवा कर रहे हैं। इस तरह की आधारहीन और अपमानजनक टिप्पणियों को स्वीकार नहीं किया जा सकता।

bareilly news DOCTOR bareilly updates
Advertisment
Advertisment