/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/25/H90ajQ5d8L68h2dqNgZw.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली के बारादरी इलाके में रहने वाली एक महिला ने प्लॉट खरीदने के लिए अपनी एक रिश्तेदार के जेवर गिरवीं रखवा दिए। इसके बाद जब उसने अपने रुपये लौटाने को कहा तो महिला ने गाली गलौज की । इतना ही नहीं महिला के पति को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी तक दे डाली। पीड़िता ने बारादरी थाने में जाकर शिकायत की तो पुलिस ने जांच के नाम पर टरका दिया । सोमवार को पीड़ित पक्ष ने एसएसपी से मिलकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई ।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र की एकतानगर कॉलोनी निवासी खुशबू पत्नी दीपक ने बताया कि उसकी एक रिश्तदेार महिला बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला संजयनगर में रहती है। कुछ महीने पहले उसने प्लॉट खरीदने के लिए सरिता से तीन लाख रुपये मांगे। सरिता के रुपये देने से मना करने पर महिला कई दिन तक उसके घर के चक्कर लगाती रही। उसने सरिता से कहा कि अभी जेवर गिरवीं रखकर रुपयों का इंतजाम कर दो, कुछ ही दिनों में ब्याज सहित रुपये लौटाकर तुम्हारे जेवर छुडवा दूंगी। सरिता का कहना है कि रिश्तेदारी के नाते उसने पांच लाख रुपये में अपने जेवर गिरवीं रख दिए और रकम उसे दे दी।
यह भी पढ़ें : दरिंदे ने घर में घुसकर 5 और 8 साल की बच्चियों से की दरिंदगी
सरिता के मुताबिक 13 फरवरी को वह पति के साथ अपने रुपये लेने रिश्तेदार महिला के घर गई। उसने रुपये लौटाने को कहा तो रिश्तेदार महिला पहले टालमटोल करती रही, लेकिन उसने ज्यादा दबाव बनाया तो गाली गलौज कर मारपीट पर आमादा हो गई। दोबारा रुपये मांगने को घर आने पर उसके पति को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दीत्र सात हजार रुपये की रंगदारी मांगने का भी आरोप है।
यह भी पढ़ें : माफिया अतीक अहमद के रिश्तेदार और उसके गुर्गे की 5.29 करोड़ की संपत्ति सरकार लेगी अपने कब्जे में, नोटिस तामील
कई दिन थाने के चक्कर लगाती रही पीड़ित
सरिता के मुताबिक उसने 13 फरवरी को ही बारादरी थाने जाकर पुलसि को पूरा मामला बताया और तहरीर दी, मगर पुलिस जांच की बात कहकर मामले को टाल रही है। वह तीन दिन तक बारादरी थाने के चक्कर लगाती रही, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पुलिस वाले उल्टे समझौता करने को कह रहे हैं।
एसएसपी ने दिए जांचकर कार्रवाई के निर्देश
थाना पुलिस की लापरवाही से परेशान सरिता सोमवार को एसएसपी अनुराग आर्या से मिलीं और आरोपी महिला रिश्तेदार के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई। एसएसपी ने बारादरी थाना प्रभारी को मामले की जांचकर आरोपी के खिलाफ जांच के निर्देश दिए हैं।