Advertisment

नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (NCAP) की वजह से वायु गुणवत्ता में 20 प्रतिशत का सुधार... जानिए अब कौन से नंबर पर है बरेली

नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (NCAP) के अन्तर्गत हुए कामों की वजह से नाथनगरी की वायु गुणवत्ता में 20 प्रतिशत का सुधार आया। वायु गुणवत्ता में अब बरेली 7वें नम्बर पर आ चुका है

author-image
Sudhakar Shukla
नेशनल एयर क्लीन प्रोग्राम की प्रगति की मीटिंग में डीएम अविनाश सिंह

नेशनल एयर क्लीन प्रोग्राम की प्रगति की मीटिंग में डीएम अविनाश सिंह

वाईबीएन संवाददाता बरेली।

जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम की मीटिंग कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें शहर की वायु गुणवत्ता के सुधार पर चर्चा की गई। डीएम को नगर निगम की तरफ से बताया गया कि नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम की वजह से बरेली की वायु गुणवत्ता में 20 फीसदी का सुधार आया है। अब बरेली की वायु गुणवत्ता 7 वें नंबर पर है।  

डीएम को बताया गया कि नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (NCAP) के अन्तर्गत बरेली शहर की परिवेशीय वायु गुणवत्ता के सुधार हेतु एम०ओ०ई०एफ०सी०सी० भारत सरकार द्वारा नगर निगम को स्वच्छ भारत वायु कार्यक्रम के अन्तर्गत पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु केंद्रीय नियंत्रण प्रदूषण बोर्ड दिल्ली के माध्यम से बोर्ड को धनराशि आवंटित की गयी है। इसके माध्यम से नियमानुसार कार्य कराए जाएंगे।प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (NCAP)के अन्तर्गत जनपद में कराए गए कार्यों के कारण बरेली की वायु गुणवत्ता में 20 प्रतिशत का सुधार आया है, वायु गुणवत्ता में बरेली जनपद 7वें नम्बर पर है। उक्त कार्यक्रम में अन्तर्गत स्वच्छ वायु हेतु जनपद में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराना, शहर को स्वच्छ बनाना, इलेक्ट्रॉनिक वाहन/यातायात, जनसामान्य को वायु गुणवत्ता के प्रति जागरूक करना, अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छ वायु, स्वास्थ्य, सड़क किनारे धूल नियंत्रण के कार्य कराए जाएंगे। वायु गुणवत्ता के सुधार हेतु यूएमटीसी द्वारा सर्वेक्षण और सीएमपी अनुशंसा के आधार पर चिन्हित सैटेलाइट, श्यामगंज, बीसलपुर, डेलापीर/सौ फुटा तिराहा, चौपला, चौकी चौराहा, नावेल्टी चौराहा, बरेली कॉलेज चौराहा, मिनी बाईपास तिराहा, ईट पजाया चौराहा कुल 10 चौराहों पर सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त मिनी बाईपास तिराहा से झुमका तिराहा रामपुर रोड, झुमका तिराहा से मिनी बाईपास रोड, बदायूं ओवर ब्रिज के दोनों तरफ, डेलापीर से बैरियर पार्क रोड, इज्जतनगर रेलवे स्टेशन से मिनी बाईपास रोड सहित इज्जतनगर से जेल बाउंड्री रोड साइड प्लाण्टेशन एवं ब्यूटीफिकेशन का कार्य, सौ फुटा रोड बीयर बार से पीलीभीत बाईपास तक दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा साइड पटरी निर्माण कार्य, सियाराम साहू के मकान से वेदराम मौर्या के मकान होते हुए ब्रह्मदेव बाबा के स्थल तक सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य भी कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने शहर में अच्छे और साफ-सुथरे पिंक टॉयलेट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त संबंधित विभाग जो शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर से सम्बंधित हैं उन सबको बुलाकर शहर के सौंदर्यीकरण हेतु कार्य योजना तैयार करने के लिए एक बैठक की जाए।  जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क किनारे धूल नियंत्रण, कूड़ा जलाने पर रोक, पुराने वाहनों की निगरानी, निर्माण कार्यों में नियमों का पालन और हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने जैसे उपायों को सख्ती से लागू किया जाए। इसके अतिरिक्त नियमित रूप से सड़कों की साफ-सफाई और जल छिड़काव सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नागरिकों को जागरूक किया जाए कि वे पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें और प्रदूषण रोकने के लिए जागरूक और जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं। बैठक में नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भण्डारी, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी, पुलिस अधीक्षक यातायात मो0 अकमल खान, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अपर नगर आयुक्त सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित थे। 

Advertisment
Advertisment