Advertisment

बरेली इंदिरा मार्केट : बाबू जी धीरे चलना... अरे जरा संभलना...बड़े गड्ढे हैं इस राह में...

बरेली की इंदिरा मार्केट की गलियां बरसात के मौसम में मिनी तालाब बनने लगी हैं। लंबे समय से इनमें कहीं भारी तो कहीं छोटे गड्ढे हो चुके हैं। नगर निगम ने अब तक सुध नहीं ली है।

author-image
Sudhakar Shukla
बरेली की इंदिरा नगर मार्केट का हाल

बरेली की इंदिरा नगर मार्केट का हाल

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता। 

Advertisment

बाबू जी धीरे चलना, 

राहों में जरा संभलना

बड़े गड्ढे हैं इस राह में ...

Advertisment

शहर के पाश इलाके इंदिरा नगर में एक मार्केट है। उसका इन दिनों बुरा हाल है। जबसे बरसात शुरू हुई है, तबसे पूरी मार्केट मिनी तालाब बन गई है। यह शहर का सबसे पुराना बाज़ार है। प्रतिदिन इस मार्केट में बड़ी संख्या में यहां शहर से लेकर देहात तक के ग्राहक खरीददारी करने आते है। इस मार्केट में हालांकि ब्रांडेड नहीं, लेकिन सस्ते रोजमर्रा के पहनने वाले रेडीमेड कपड़े ही ज्यादा मिलते हैं। मगर, मार्केट का क्रेज आम शहरवासियों में है। शाम को मार्केट के अंदर ही नहीं, बाहर भी भीड़ लगती है। 

यह मार्केट शहर के अंदर रेडीमेड का ठीक-ठाक बाजार माना जाता है। मगर, जबसे बरसात का सीजन प्रारंभ हुआ है। तबसे इंदिरा मार्केट की गलियों में बरसात का पानी भरा रहता है। गली की सड़कों पर कहीं हल्के तो कहीं भारी भरकम गड्ढे होने की वजह से ग्राहको को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जब ग्राहक मार्केट में खरीददारी करने आते हैं तो उनके वाहन इन गड्डों में फंस जाते हैं। दुकानदारों और ग्राहकों को सड़क से आवागमन में दिक्कत होती है। दुकानदारों का कहना है कि लंबे समय से नगर निगम ने सड़क की मरम्मत नहीं कराई। न ही सड़क बनी। इस वजह से बरसात में गड्ढे हो गए। यहां से यही मार्ग शहर के कुतुबखाना, बिहारीपुर,आज़मनगर, ज़िला पंचायत,बिहारीपुर, दरगाह आला हजरत और खानकाहे नियाजिया को भी जाता है। यह पूरा का पूरा रास्ता गड्डों से युक्त है। इसी रास्ते से जिला अस्पताल के मरीजों को लेकर एंबूलेंस भी गुजरती है।

क्या बोले, इंदिरा मार्केट के दुकानदार 

Advertisment

इंदिरा मार्केट के दुकानदार राम का कहना है कि सड़क पर गड्डे होने के कारण दुकानदारों के साथ ही ग्राहकों को भी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है।प्रतिदिन ग्राहकों की संख्या में कमी आती जा रही है। एक अन्य दुकानदार नईम कुरैशी ने बताया कि बरसात के बाद अक्सर इन गड्डों में कीचड़ जमा हो जाता है। उसके बाद जब कोई वाहन उसमें से होकर गुज़रता है तो यही कीचड़ उछालकर दुकानों पर जाता है तो उनके बाहर टंगे कपड़े खराब हो जाते हैं। बारिश के बाद गड्ढे होने की वजह से सड़क पर जलभराव रहता है। तब और बुरा हाल हो जाता है। सड़क को अगर गड्डा मुक्त करवा दिया जाये तो काफी हद तक राहत मिल जाएगी। शाहरुख रज़ा बोले, व्यापारी हूँ। हर रोज़ इसी रास्ते से निकलना होता है। गड्डों में होने वाले जलभराव से परेशानी होती है। बरसात में अक्सर रिक्शा पलट जाता है। चालक गिरकर चोटिल हो जाते हैं।

नगर निगम से होगी सड़क ठीक कराने की मांग 

सुधीर सिंधी,राम,नईम कुरैशी,सुदामा,नदीम खान,वसीम कुरैशी, नईम हुसैनी,रसीद सैयद दुकानदारों ने भी समस्या के समाधान की मांग की। समाजसेवी पम्मी वारसी ने कहा कि अगले महीने उर्स ए आला हज़रत भी आ रहा है। इसमें हर साल देश विदेश जायरीन बरेली आते हैं। वह इस मार्केट में भी खरीदारी करते हैं। आम जनता की सुविधा के लिये इंद्रा मार्केट की सड़क गड्डा मुक्त कराने की मांग नगर निगम से की जाएगी। सड़क जल्द ही ठीक हो जाए, ताकि व्यापारियों को समस्याओं से जूझना न पड़े। 

Advertisment
Advertisment