/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/SfcxUfNcFizaHpecIm8t.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली में आज विभिन्न सांस्कृतिक, धार्मिक और खेल आयोजनों की धूम रहेगी। शहरभर में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें क्रिकेट प्रतियोगिता, कथा, नाटक, सम्मान समारोह, पुस्तक मेला, ट्रायल और संकीर्तन शामिल हैं।
■ नवरात्रि का पहला दिन आज शहर के प्रमुख देवी मंदिरों में होगी चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के प्रथम रूप शैलपुत्री की पूजा अर्चना, पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 7:51 से 12:20 पर अभिजीत मुहूर्त 12:02 से 12:50 तक।
■ क्रिकेट प्रतियोगिता : मंडल क्रीड़ा संघ पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर की ओर से अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता रेलवे स्टेडियम में सुबह 8:00 बजे से।
■ कथा : सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा जनकपुरी स्थित हर मिलाप शिव शक्ति मंदिर में शाम 7:00 बजे से
■ नाटक : एसआरएमएस की ओर से वीर अभिमन्यु नाटक का मंचन रिद्धिमा सभागार में शाम 5:15 बजे ।
■ सम्मान समारोह : उप्र व्यापारी सुरक्षा फोरम की ओर से सम्मान समारोह डाइज होटल, प्रभात नगर गेट के सामने दोपहर 4:30 बजे से।
■ पुस्तक मेला : सीता की रसोई समिति की ओर से विशाल पुस्तक मेला सिविल लाइन स्थित पावर हाउस पर सुबह 11:00 से।
■ ट्रायल : अंडर-16 वर्ग में जिला स्तरीय क्रिकेट ट्रायल गंगाशील मैदान पर सुबह 9:30 बजे से।
■ संकीर्तन : दिव्य श्री हरि नाम संकीर्तन श्री रामायण मंदिर माधवबाड़ी में शाम 7:00 बजे से।