/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/01/1003097763-2025-12-01-15-38-21.jpg)
निशान यात्रा निकालते श्रद्धालु।
बरेली,वाईबीएन नेटवर्क। मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की मोक्षदा एकादशी पर सोमवार 1 दिसंबर को ग्रीनपार्क मंदिर से खाटूश्याम साई मंदिर श्यामगंज तक भव्य निसान यात्रा निकाली गई। भक्त भजन-कीर्तन करते हुए श्री शिरडी साई–खाटूश्याम सर्वदेव मंदिर पहुंचे। पूरे रास्ते में श्रद्धा और भक्ति का माहौल देखने को मिला।
निशान यात्रा में पूनम-अजय मिश्रा, क्युनाल, उर्मिला-सुरेंद्र पटेल, हीरा नंदन पटेल, सुशील गुप्ता, कम्लेनंद्र पटेल, पिकी, सीला गुप्ता, निशा गुप्ता, सालू शर्मा, बाबू, नितिन, प्रिया, संतोष-राजेंद्र प्रसाद दुबे, पप्पू गुप्ता, गायत्री, सपना, रीता तिवारी, पूनम त्रिवेदी, सुनील त्रिवेदी, हीरों, कान्ता, साधना चौधरी, सुरेश, संतोष, नितिन पटेल श्रीगुप्ता पल्लवी गुप्ता समेत अनेक भक्तों ने निसान चढ़ाए।
कोलकाता-बैंगलोर से आए फूलों से सजाया गया दरबार
बाबा श्याम का दिव्य श्रृंगार करने के लिए कलकत्ता और बैंगलोर से विशेष फूल मंगाए गए। सुबह दरबार को फूलों से सजाया गया, जिसे देखने भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी* । बाबा श्याम के दरबार की छटा देखते ही बन रही थी ।
अलौकिक श्रृंगार ने खींचा भक्तों का मन
सुबह बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार किया गया मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने बताया कि मोक्षदा एकादशी के अवसर पर श्रृंगार सेवा राजेश जौहरी द्वारा की गई। महंत ने कहा कि निसान लेकर चलने वाले हर भक्त की मनोकामना बाबा पूरी करते हैं ।
भजन संध्या में झूम उठा पंडाल
शाम को आयोजित भजन संध्या में भजन गायक अभिराज सिंह, मोहन दीवाना और प्रसिद्ध कलाकार सोनल चंचल ने अपनी प्रस्तुति से वातावरण को भक्तिरस से भर दिया। महिला भजन गायिकाओं प्रियंका चौहान और अक्षिता बाजपेयी की आवाज ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। गुरु गणेश व सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुए भजन कार्यक्रम में हर भक्त झूमता नजर आया।
संगीत में डूबा दरबार, ताल ने बनाया माहौल
आरगन पर विशाल मौर्य, ढोलक पर सचिन और पैड पर अंकुर कश्यप की ताल ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। साउंड सेवा बिपिन कश्यप द्वारा संभाली गई। सुर, ताल और श्रद्धा का शानदार संगम पूरे रातभर देखने को मिला ।
मेवाखीर के प्रसाद और छप्पन भोग से भक्त हुए भाव-विभोर
भजन संध्या के बाद मेवाखीर का प्रसाद वितरित किया गया। प्रसाद सेवा ममता–बिजेंद्र और अंकुर गुप्ता द्वारा की गई तत्पश्चात अंकुर कश्यप की तरफ से छप्पन भोग अर्पित किया गया भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर बाबा श्याम से मनोकामनाएँ मांगीं ।
बाबा श्याम की कृपा से मिलती हैं मनोकामनाएं
महंत पंडित सुशील पाठक ने बताया कि बाबा श्याम के दरबार में हर भक्त की झोली भरकर लौटती है। किसी को संतान सुख मिला, किसी को असाध्य रोग से मुक्ति मिली तो किसी के व्यापार में उन्नति हुई। यही आस्था भक्तों को देशभर से यहां खींच लाती है।
सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्ज कराई मौजूदगी
इस अवसर पर संजय आयलानी, अशोक सक्सेना, विवेक पटेल, राजेश कुमार, सविता और कुलदीप गुप्ता, गौरव अरोरा, सत्यबती पाठक, दीक्षा पाठक, श्रद्धा, माही, ममता, मीनू-राजेंद्र भसीन, अंकुर गुप्ता, जगमोहन, अंकुर कक्कड़, अंकुश अग्रवाल, भगवानदास, अभिषेक शर्मा, पुनीत मिश्रा, डॉली सक्सेना, रामबहादुर प्रजापति, इन्द्रेश, अभिषेक, आदित्य और राजकुमार समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे ।
यह भी पढ़ें:-
Bareilly News: किप्स सुपर मार्केट राजेंद्र नगर के काजू निकले मानकहीन, तीन लाख का जुर्माना
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)