/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/4u3hxzfH7vAhu0yL4jt3.jpeg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
यदि आप रेलवे लाइन पार कर रहे हैं तो बेहद सावधान बरतें, क्योंकि जरा सी लापरवाही खतारनाक साबित हो सकती है। बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को लापरवाही की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। बताते हैं कि महिला लौंगश्री दाएं-बाएं देखने के बजाय सीधे रेलवे लाइन पार करने लगी। उसी दौरान उधर से एक ट्रेन गुजरी, जिसकी चपेट में आकर महिला की मौत हो गई।
दवा लेने के लिए फरीदपुर जा रही थी महिला
बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव लौंगपुर निवासी 45 वर्षीय मोहिनी देवी पत्नी भूकमपाल मंगलवार सुबह दवा लेने के लिए फरीदपुर पैदल जा रही थी। फरीदपुर के नजदीक पहुंचकर मोहिनी दाएं-वाएं देखने के बजाय सीधे रेलवे लाइन पार करने लगीं। उसी दौरान उधर से एक ट्रेन गुजरी। बताते हैं कि पायलट सीटी बजाता रहा, लेकिन मोहिनी ने ध्यान नहीं दिया, जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गई।
फरीदपुर के पास हुआ हादसा, परिवार में मचा कोहराम
इसमें गंभीर चोटें आने से महिला की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर थाना फरीदपुर पुलिस मौके पर जा पहुंची। पुलिस की सूचना पर मोहिनी के परिवार वाले भी मौके पर जा पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोहनी के दो बेटे और दो बेटियां हैं। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया।