/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/KJMcaTJzO0AQtpq36N1q.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली के थाना मीरगंज इलाके में नेशनल हाईवे पर जायरीनों से भरी कार में किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें चार जायरीनों समेत पांच लोग घायल हो गए। चारों जायरीन लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं, जबकि कार चालक शाहजहांपुर का निवासी है।
बरेली के मीरगंज इलाके में फ्लाईओवर के पास हुआ हादसा
यह हादसा गुरवार तड़के बरेली के थाना मीरगंज क्षेत्र में फ्लाईओवर के पास हुआ। शाहजहांपुर जिले के रोजा थाना क्षेत्र के गांव तुर्कीखेड़ा निवासी कार चालक महबूब पुत्र समदुल्ला को गुरुवार सुबह घायल अवस्था में बरेली जिला अस्पताल लाया गया। इस हादसे में लखीमपुर खीरी के इचौलिया थाना क्षेत्र के गांव किरयाना निवासी 50 वर्षीय मुसीबुल्लाह, उसकी पत्नी नौरीन, अनस खान पुत्र एहसान खान और उसका भाई अयान खान भी घायल हुए।
चारों जायरीन लखीमपुर खीरी के रहने वाले
चालक महबूब ने बताया कि मुसीबुल्लाह, उसकी पत्नी नौरीन, अनस खान और अयान खान उमरा करने के बाद हवाई जहाज से बुधवार को दिल्ली हवाई अड्डा पहुंचे। दिल्ली से उसकी कार में अपने घर लखीमपुर जा रहे थे। मगर रास्ते में मीरगंज ओवरब्रिज के पास उसकी कार में किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इससे कार में सवार सभी लोग घायल हो गए।
घायल कार चालक जिला अस्पताल में भर्ती
उसकी कार में टक्कर मारने वाला चालक अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना देने पर मीरगंज पुलिस मौके पर जा पहुंची। चालक महबूब की हालत नाजुक देखकर जिला अस्पताल भेज दिया गया। अन्य घायलों को मीरगंज स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।