/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/06/XI8GnvlThasrbrEPzwa4.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर बरेली के थाना भोजीपुरा इलाके में बिलवा पुल के पास खराब खड़े ट्रक में पीछे से दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार लगी कि पीछे से आया ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें गंभीर चोटें आने से चालक की मौत हो गई, जबकि हेल्पर घायल हो गया। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने दो क्रेनों की मदद से ट्रकों को हटवाने के बाद जाम खुलवाया। ।
भोजीपुरा इलाके में रात 12 बजे हुआ हादसा
यह हादसा बुधवार दो अप्रैल की रात करीब 12 बजे हुआ। ट्रक संख्या यूपी 25 एटी 9407 धान लेकर रुद्रपुर जा रहा था। लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर बिलवा पुल के पास अचानक ट्रक में खराबी आ गई, जिससे चालक ने ट्रक रोड किनारे खड़ा कर दिया। इसी दौरान पीछे से आए दूसरे ट्रक नंबर यूपी 25 एटी 5874 ने पीछे से खराब खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें गंभीर चोटें आने से पीछे से आए ट्रक के चालक 27 वर्षीय स्माइल पुत्र जलालुद्दीन निवासी उनसठ थाना मदनापुर शाहजहांपुर की घटना स्थल पर मौत हो गई।
पुलिस ने चार घंटे की मशक्कत के बाद निकाला शव
इस हादसे में ट्रक का हेल्पर शरीफ मोहम्मद निवासी कांठ जिला शाहजहांपुर घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार चालक का शव केबिन में बुरी तरह फंस गया। सूचना मिलते ही भोजीपुरा थाना प्रभारी प्रवीण सोलंकी मौके पर जा पहुंचे। उन्होंने दो क्रेन मंगाकर लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद चालक के शव को बाहर निकलवाया। इस दौरान मौके पर जाम लगा रहा, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई।