/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/15/8n9UDw2sJAfive2LQwEo.jpg)
बरेली के कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में एक युवक छह साल की बच्ची को टॉफी का लालच देकर अपने साथ गली में ले गया और दुष्कर्म की कोशिश की। उस वक्त बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। गनीमत यह रही कि बच्ची की चीखें सुनकर पड़ोस की दो महिलाएं मौके पर जा पहुंचीं। बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
फतेहगंज पश्चिमी कस्बे का मामला, घर के बाहर खेल रही थी बच्ची
यह घटना छह जून को सुबह करीब 11.50 बजे की है। बरेली जनपद के कस्बा फतेहगंज मोहल्ला नौगवां निवासी छह साल की बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान वहां शफीक पुत्र कल्लू निवासी ग्राम माधोपुर माफी जिला बरेली पहुंच गया। उसने बच्ची को अकेला देखा तो टॉफी का लालच देकर अपने साथ गली में ले गया। जहां उसने बच्ची के कपड़े उतारे और दुष्कर्म की कोशिश करने लगा।
बच्ची की चीखें सुनकर मौके पर पहुंची पड़ोस की महिलाएं
दरिंदे की हरकतों से डरी सहमी बच्ची जोर-जोर से चिल्लाने लगी। बच्ची की चीखें सुनकर वहीं पड़ेस में रहने वाली दो महिलाएं दौड़कर पहुंच गईं। उन्हें देखकर आरोपी शफीक जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकला। शोर सुनकर एकत्र हुए कुछ लोगों ने अभियुक्त का पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया। इसके बाद परिवार वाले बच्ची को लेकर फतेहगंज पश्चिमी थाने गए और घटना की पूरी जानकारी दी।
पीड़ित बच्ची की मां ने आरोपी के खिलाफ लिखाई नामजद रिपोर्ट
पुलिस ने बच्ची की मां की तहरीर पर आरोपी शफीक पुत्र कल्लू निवासी ग्राम माधोपुर माफी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। इसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। मगर रविवार देर शाम तक आरोपी का सुराग नहीं लग सका। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को जेल भेज दिया जाएगा।